भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेगा यह दिग्गज Cricketer, खराब फॉर्म से हुआ बाहर

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हो गया है। इस मैच को भारत ने 203 रन से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के बाद भारत ने इस सीरीज में वापसी कर ली है।

इसके साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खेमे से ऐसी खबर आ रही है जिसे कप्तान जो रूट भी सुनकर हैरान हो जाएंगे। बता दें कि ऐसी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

यह दिग्गज Cricketer नहीं खेलेगा चौथा टेस्ट मैच

बता दें कि खबरें आ रही हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में  Cricketer एलिस्टर कुक शायद ही खेल पाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त को साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। लेकिन इस बात की अभी तक कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है। परंतु लगभग तय है कि कुक चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

खबर के अनुसार, एलिस्टर कुक तीसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में इंग्लैंड का ये दिग्गज चाहता है कि वो अपने बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी एलिस हंट के साथ मौजूद रहें। ये तो एक वजह है ही साथ में इंग्लैंड के लिए उनकी फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है।

भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच Cricketer रॉरी बर्न्स खेलेंगे

 Cricketer एलिस्टर कुक की टीम में गैरमौजूदगी के समय ओपनर बल्लेबाज रॉरी बर्न्स को इस मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। आज तीसरा टेस्ट खत्म हो गया है और इसके साथ ही भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम को चौथे टेस्ट के लिए सात दिन का समय मिल जाएगा।

यह रिकॉर्ड टूट जाएगा Cricketer एलिस्टर कुक

अगर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में Cricketer एलिस्टर कुक नहीं खेलते हैं तो उनका लगातार 57 टेस्ट मैच खेलने का यह ट्रैक रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। वैसे तो इंग्लैंड टीम यही उम्मीद कर रही है कि एलिस्टर कुक के तीसरे बच्चे का जन्म चौथे टेस्ट मैच के समय पर ना हो जिससे कि कुक टीम के साथ बने रहें।

 Cricketer एलिस्टर कुक के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा

इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में सार्वधिक रन बनाने वाले Cricketer एलिस्टर कुक के लिए 2018 साल कुछ खास नहीं रहा है। एलिस्टर कुक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं।

बता दें कि एलिस्टर कुक ने इस साल सिर्फ 19 की औसत से ही रन बनाए हैं। इसके साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कुक अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम साबित हुए हैं।