भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे इंग्लैंड के यह दिग्गज Cricketer, लिया संन्यास

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी अनुभवी Cricketer एलेस्टेयर कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि सोमवार यानी 3 सितंबर को कुक ने कहा कि वो भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के आखिरी मैच जो ओवल में होने वाला है वह उसके बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

इंग्लैंड और भारत के बीच में रविवार को चौथा टेस्ट मैच खत्म हो गया है और भारत को 60 रनों से मात मिली है। इंग्लैंड ने चौथा मैच जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है।

Cricketer एलेस्टेयर कुक ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक Cricketer कुक ने एक बयान जारी किया है और कहा, ‘पिछले कई महीनों के सोच-विचार और आंकलन करते हुए मैंने इस सीरीज के बाद क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है।’

33 वर्षीय कुक ने कहा, ‘यह मेरे लिए यह दुखभरा दिन है, लेकिन मैं मुस्कुराते हुए यह फैसला लेना चाहता हूं क्योंकि मैंने इस खेल को अपना सब कुछ दिया है और मेरे पास अब कुछ और करने के लिए बचा नहीं है। मैंने जितना सोचा नहीं था उससे ज्यादा हासिल कर लिया है। मैं गर्व महसूस करता हूं कि इतने लंबे वक्त तक मैंने इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों के साथ खेला। मेरे लिए इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम को अलविदा कहना बहुत मुश्किल होगा लेकिन यही सही समय है।’

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बतार्ई Cricketer कुक के संन्यास की बात

ऐसा रहा है Cricketer एलेस्टेयर कुक का क्रिकेट कैरियर

Cricketer कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को कुछ समय से बहुत आलोचना भी सहनी पड़ रही हैं। बता दें कि कुक अपनी खराब फॉर्म के चलते फ्लॉप भी रहे हैं।

 बता दें कि कुक ने मौजूदा भारत के खिलाफ सीरीज में 4 मैचों की 7 पारियों में 15.57 औसत से महल 109 रन ही बनाए हैं। इस दौरान कुक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

कुक का टेस्ट कैरियर बहुत ही शानदार रहा है। कुक ने 160 टेस्ट मैचों में 12254 रन बनाए हैं। 44.88 की औसत केसाथ कुक ने अपने नाम 32 टेस्ट शतक दर्ज किए हैं। वनडे क्रिकेट में 92 मैच खेलकर उन्होंने 3204 रन बनाए हैं।