Akhilesh Yadav ने की उमेश यादव की तारीफ, लोगों ने कर दिया ट्रोल

By Desk Team

Published on:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव की तारीफ करके घिर गए और ट्विटर पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

रविवार को वेस्टइंडीज को भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी और इस मैच में ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 10 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कमर ही तोड़ दी थी। उमेश यादव की इसी उपलब्धि पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बधाई दी थी।

ट्रोल हुए Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav ने ट्वीट किया था, ‘हैदराबाद टेस्ट जीत कर वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर टीम इंडिया को बधाई। तेज गेंदबाज उमेश यादव की दमदार तेज गेंदबाजी ने समां बांध दिया। मैच में 10 विकेट लेने पर उमेश यादव को शुभकामनाएं।’

अखिलेश यादव के ट्वीट को कई लोगों ने जातिवाद से प्रेरित ट्वीट बता दिया। पीहू और मिस टनकपुर हाजिर हो के डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया है।

Akhilesh Yadav पर साधा विनोद कापड़ी ने निशाना

विनोद कापड़ी ने Akhilesh Yadav के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘जातिवाद से बाहर निकलिए’, जबकि एक और ट्वीट के जवाब के उन्होंने लिखा, ‘आप ज़रूर उमेश भी लिखिए। यादव भी लिखिए। पर कभी पृथ्वी शॉ भी लिख कर दिखाइए , रोहित शर्मा , विराट कोहली , ऋषभ पंत , अश्विन , शिखर भी लिख कर दिखाइए। एशिया कप में भारत की जीत पर भी लिखिए। पूरी टाइमलाइन में ये सब कहीं नहीं मिलेंगे।’ इसी प्रकार कई अन्य यूजर्स ने भी अखिलेश यादव पर इस ट्वीट को लेकर निशाना साधा।

Akhilesh Yadav के ट्वीट पर कई यूजर्स भड़के

Akhilesh Yadav के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा, ‘इस मैच मैं पृथ्वी नाम का प्लयेर भी था अकेला उमेश यादव ही नहीं।’ गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 70 रन और दूसरी पारी में नाबाद रहते हुए 33 रन बनाए थे।

https://twitter.com/SandeeP__Vns/status/1051525390487805952

https://twitter.com/p_sharma92/status/1051646561292144640

इस मैच में उमेश यादव ने झटके 10 विकेट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 10 विकेट से हराकर मैच जीतने के साथ ही क्लीन स्वीप भी कर दिया। उमेश यादव ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके थे। उमेश ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि दूसरी पारी में भी इतने ही खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।