Ajit Agarkar Net Worth : अजीत अगरकर का पूरा नाम अजीत भालचंद्र अगरकर है। जिन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए अजीत के नाम वनडे में 23 मैच खेलत हुए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी कायम है।
अजित अगरकर BCCI के चीफ सिलेक्टर हैं। उनके सुझाव और चयन से ही नए खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलता है और वे तय करते हैं कि कौन सा खिलाड़ी टीम में खेलेगा और कौन नहीं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम को इतनी मजबूती देने में अजित अगरकर का बहुत बड़ा योगदान है।
Ajit Agarkar Net Worth : कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं अजित
अजित अगरकर की कुल संपत्ति लगभग 40 से 50 करोड़ रुपए आंकी जाती है। चौंकाने वाली बात यह है कि 2024 तक उनकी संपत्ति 25 से 30 करोड़ रुपए के बीच थी। यानी पिछले एक साल में अजित अगरकर की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। चीफ सिलेक्टर के रूप में उन्हें BCCI से सालाना 3 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा, अजित अगरकर अन्य सोर्सेज से भी पैसा कमाते हैं। जिनमें बड़े निवेश और ब्रांड एंडोर्समेंट भी शामिल हैं।
Ajit Agarkar Net Worth : आलीशान घर और लाखो की कार के मालिक हैं अजित
अजीत के घर की बात करें तो वह एक आलीशान घर में रहते हैं। उनके घर में हर एक लग्जरी सुविधाएं हैं। घर में जिम से लेकर गार्डनिंग तक उनका घर काफी समार्ट और मॉड्यूलर है। अजीत को गाड़ियों का भी काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में BMW जैसी कई महंगी-महंगी कारे शामिल है। वहीं, बाइसाइकिल में उनके पास Yamaha और BMW बाइक्स हैं।
IPL Income
अजित अगरकर IPL से भी अच्छी आमदनी करते थे। उन्होंने IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी क्रिकेट खेला है। जिससे उन्हें इन टीमों से भी इनकम हुई। इतना ही नहीं, वे एक कमेंटेटर भी हैं और एक मैच के लिए उन्हें 2.5 से 4 लाख रुपए तक मिलते हैं। यानी अजित अगरकर सिर्फ BCCI की सैलरी पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि अन्य कई माध्यमों से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं।
Also Read: GG को चाहिए ऑलराउंडर, तो भाई ने भी शुरू कर दी गेंदबाज़ी! नेट्स में दिखा ऋषभ पंत का नया अवतार
