विराट कोहली की तरकीब लाई रंग, ले लिया रहाणे ने लैबुशान का शानदार कैच, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम हर तरफ से मेजबान टीम पर हावी होती हुई दिखाई दे रही है।

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम जब इस पहाड़ जैैसे स्कोर का पीछा करने उतरी तो तब भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त फील्डिंग से ऑस्ट्रेलिया के साथ सबको हैरान कर दिया।

विराट कोहली की कप्तानी की सिडनी मैच में बहुत तारीफ हो रही है। बता दें कि इस मैच में रहाणे ने फील्डिंग करते हुए एक शानदार कैच पकड़ा है जिसकी जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रहाणे के इस कैच का सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

रहाणे ने लिया शानदार कैच

ऑस्ट्रेलिया टीम ने पारी की शुरूआत की तो उस समय सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और हैरिस बहुत अच्छी लय में नजर आ रही थे और उन्होंने अपनी टीम को शुरूआत अच्छी दिलाई थी।

वहीं लंच ब्रेक तक तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 100 से अधिक रन बोर्ड पर बना दिए थे। लेकिन जैसे ही लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम मैदान में उतरी तो वह अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही थी और मेजबान टीम के बल्लेबाजों को अच्छे से रोक रही थी।

बता दें जब ऑस्ट्रेलिया टीम के लैबुशान और हेड के बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी तो कप्तान कोहली ने ओवर शमी को दे दिया और फील्डिंग में भी बदलाव कर दिए। तो फिर क्या था अगली ही गेंद पर लैबुशान ने फ्लिक पर मारने के चक्कर में अपना कैच रहाणे को दे दिया और रहाणे ने भी यह कैच दाईं हाथ से डाइव करते हुए पकड़ा जो कि बहुत कमाल का था।

देखें वीडियो

भारत ने मेजबान टीम पर बनाई मजबूत पकड़

सिडनी मैच की बात करें तो भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया खासकर पुजारा और पंत ने दोनों ने शतकीया पारी खेलकर भारत का स्कोर 622 रन पर पहुंचा दिया। बता दें बरसात की वजह से तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट पर 236 रन बनाए हैं। इस मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया पर पूरी पकड़ बनाए रखे हुए है।