निदाहास ट्रॉफी फाइनल जीतने के बाद आखिर बिग बी ने दिनेश कार्तिक से क्यों मांगी माफ़ी!

By Desk Team

Published on:

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच के रोमांच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर भारत को उत्साहित करने के लिये सक्रिय थे।

अमिताभ बच्चन ने एक ट्विट किया जिसमें वो गलती कर बैठे, लेकिन तुरंह ही इसका अहसास होने पर उन्होंने चुटीले अंदाज में दिनेश कार्तिक से इस गलती के लिए माफी मांग ली।

आपको बता दें कि फाइनल मैच में भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया था।

अमिताभ ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए लिखा था, ‘भारत जीता!! टी20 ट्राई चैंपियनशिप में बांग्लादेश के खिलाफ…क्या रोमांचक मैच था..बांग्लादेश हम पर हावी था..दिनेश कार्तिक शानदार थे…एक शानदार पारी…आखिरी 2 ओवरों में 24 रन की जरूरत थी…एक गेंद बाकी थी और 5 रन की जरूरत थी और उन्होंने एक छक्का जड़ दिया! अविश्वसनीय! बधाइयां!!’

दरअसल भारत को 12 गेंदों में 24 नहीं बल्कि 34 रन की जरूरत थी और अमिताभ ने इसे 24 लिख दिया था। हालांकि उन्होंने इस गलती की ओर ध्यान दिलाए जाने पर एक दूसरा ट्वीट किया और मजाकिया अंदाज में दिनेश कार्तिक से माफी भी मांगी।

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए।

इसके जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (56) के अर्धशतक और आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक की 8 गेंदों में खेली गई 29 रन की तूफानी पारी की बदौलत, जीत का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी और उसने दिनेश कार्तिक के छक्के की मदद से जीत का लक्ष्य 6 विकट खोकर हासिल कर लिया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version