भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अनुष्का के साथ इस तरह जश्न मनाते दिखे विराट, देखें तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जो सिडनी में खेला जा रहा था वह बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया है।

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 साला बाद सीरीज जीती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने पहली सीरीज जीती है। भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में यह उपलब्धि हासिल की है।

इस तरह जीत का जश्न मनाया विराट और अनुष्का ने

वहीं बात करें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की वह भी यह मैच देखने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंची थीं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे ही यह सीरीज जीती तो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मैदान पर आ गईं।

अनुष्का ने सीरीज की जीत के लिए पति विराट कोहली को गले लगाकर बधाई दी और मैदान पर ही उन्होंने पति केसाथ कई तस्वीरें भी खिचंवाईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अनुष्का शर्मा बहुत खुश नजर आईं थीं।

सिडनी टेस्ट में बारिश की वजह से भारतीय टीम ने मैच नहीं खेला और यह मैच ड्रॉ हो गया। सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम मैदान पर आ गई और टीम ने अपने फैन्स को धन्यवाद दिया और खिलाडिय़ों ने क्रिकेट फैन्स के साथ कुछ समय भी बिताया। इसी दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर दिखाईं दी।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की पहली सालगिरहा 11 दिसंबर को ही हुई है। अनुष्का अपनी पहली सालगिरहा के लिए पति विराट के पास ऑस्ट्रेलिया गईं थीं फिर वह अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए भारत वापस आ गईं थीं। उसके बाद फिर से अनुष्का ऑस्ट्रेलिया चली गई हैं। और उन्होंने विराट के साथ ही न्यू ईयर सिडनी में मनाया था।

https://www.instagram.com/p/BsUfyFOgwuA/?utm_source=ig_embed

इस सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ग्राउंड पर उतरी थी और क्रिकेट फैन्स को उन्होंने इस जीत के लिए धन्यवाद दिया है। इस बड़ी जीत के अवसर पर टीम के खिलाडिय़ों का परिवार भी मैदान पर नजर आया है।

मैदान पर भारतीय टीम ने जमकर मस्ती की और भारतीय टीम ने प्रेसेंटेशन सेरेमनी में कहा, ये सीरीज जीतकर हमने आगे आने वाली पीढ़ी को बता दिया कि नामुमकिन कुछ नहीं होता, वो भी ऐसा कर सकते हैं। ये हमारे लिए बहुत ही प्राउड वाला मोमेंट है।