अंडर 19 सफलता के बाद पोरेल की नजरें घरेलू सत्र पर 

By Desk Team

Published on:

कोलकाता : भारत की अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल को बखूबी पता है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता और सीनियर स्तर पर आने के लिये उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।  पैर की चोट के बाद वापसी करने वाले पोरेल ने आखिरी दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। यहां सुबह लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया । हवाई अड्डे पर उन्हें लेने उनके माता पिता और बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद फोन करके उन्हें बधाई दी । उन्होंने बधाई संदेश और उत्तोरियो ( स्कार्फ ) भेजा ।

पोरेल ने कहा,” मुझे विश्व कप जीतने की अहमियत पता है । मैं इसे सबक की तरह ले रहा हूं ।मुझे पता है कि सीनियर स्तर पर आने के लिये मुझे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।’ उसने कहा ,” हर कोई चाहता है कि मैं भारत के लिये खेलूं लेकिन मेरे पास कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है । मुझे सिलसिलेवार आगे बढना होगा । यह धीमी प्रक्रिया है ।” आईपीएल की नीलामी में बिक नहीं सके पोरेल ने इस बारे में पूछने पर कहा ,” मैं दुखी था लेकिन राहुल सर ने कहा कि आईपीएल होती रहेगी लेकिन विश्व कप जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है।इससे मुझे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिली ।”

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे