पहले वनडे में जीत के बाद रोहित और गौतम गंभीर की बातचीत ने खींचा फैंस का ध्यान

By Darshna Khudania

Published on:

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मज़बूत जीत के साथ की। पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में बढ़त बना ली। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भा एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था, जहाँ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 248 रन पर ऑल-आउट हो गए। भारत के लिए डेब्यू कर रहे हर्षित राणा और अनुभवी गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत शुरुआत में थोड़ा लड़खड़या लेकिन शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी संभाली और 38.4 ओवरों में टीम को जीत दिला दी। 

नागपुर में यादगार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम खुशी से जश्न मनाते हुए नज़र आई। हालांकि ब्रॉडकास्टर्स ने मैदान में एक ऐसा पल कैद किया जिसने सभी प्रशसंको का ध्यान अपनी ओर खिंचा।  जब कैमेरा भारतीय डगआउट की ओर घुमा तो कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर काफी गहरी बातचीत करते दिखे। दोनों के हाव-भाव देखर अंदाजा लगाया जा सकता है की वो टीम के भविष्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण चर्चा थी। 

Rohit Sharma in a deep conversation with Gautam Gambhir

पहले वनडे के दौरान रोहित एक बार फिर बल्ले के साथ फेल होते दिखे और साकिब मोहम्मद की गेंद पर महज़ दो रन बनाकर आउट हो गए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित ने कहा,

“काफी खुश हूं। हम सभी जानते थे कि हम लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं। मुझे लगा कि शुरुआत से ही हमने उम्मीद के मुताबिक खेला। उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार था। हमें मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी।”

उन्होंने आगे कहा,

“हम जानते हैं कि वे गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरफ घुमाएंगे, इसलिए हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे। गिल और अक्षर ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की। कोई खास बात नहीं। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर मैं चाहता हूं कि हम जितना संभव हो सके उतना सही चीजें करते रहें।”