प्लेऑफ का बदला समीकरण आरसीबी की जीत के बाद,अब ये 4 टीम कर रही है प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई

By Desk Team

Published on:

आईपीएल सीजन 11 के अब तक 51 मैच पूरे हो चुके हैं। इस सीजन के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच में यह मुकाबला खेला गया।

इस मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स को 14 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीद को बनाए रखा है। बता दें कि इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार अंक तालिका में 5 वीं स्थान पर आ गर्ई है।

मैच के दौरान सनराइजर्स के पोजिशन में कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्होंने अपने 13मैचों में से 9 में जीत और 4 में हार झेली है। अब उनके खाते में 18 अंक हैं। और वह इस टूर्नामेंट में टॉप पर हैं। वहीं अब उन्हें आरसीबी से हराया है।

आरसीबी के पास अब 12 अंक हैं और उनका अगला और आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। अगर वो उस मैच को जीत जाते हैं तो उनके 14 अंक होंगे और वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। ठीक उसी तरह की हालत राजस्थान रॉयल्स की भी है। उनके पास भी इस वक्त प्लेऑफ में जाने का मौका है।

चेन्नई सुपरकिंग्स के अभी तक 12मैच हुए हैं लेकिन वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं। उनके पास कुल 16 अंक हैं और उनका अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है।

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की हालात खाफी खराब सी हो गर्ई है। वह टॉप से अब नंबर 7 पर आ गर्ई हैं। उन्हें अब यहां क्वालीफाई करने के लिए अगले होने वाले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़े अंतर से हराना होगा।

51 मैचों के बाद की अंक तालिका: