इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 3 मैच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल सोफिया गार्डन में खेला गया। जिसमे इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से मात देते हुए 1-1 मैच की बराबरी कर ली है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाज़ी का न्योता दिया था।
और साथ ही इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है। मोइन अली को बहार करके तेज गेंदबाज जैक बॉल को टीम में शामिल किया और भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है।
पहले मैच में विराट कोहली कोई खास प्रदर्सन नहीं किया था और धोनी की बात करे तो दूसरे मैच में दमदार पारी खेली जिस वजह से भारत ने इंग्लैंड को खिलाफ 20 में 148 का स्कोर खड़ा किया।
https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1015306934575038464
कोहली ने 39 गेंद खेल कर 47 रन की पारी खेली और साथ ही धोनी ने 23 गेंद पर नॉटआउट रहे 32 रन बनायें शुरुआती खेल में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्सन नहीं कर पाई महज 22 रनों पर 3 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे।
Dinesh Karthik must get a chance in next match #ENGvsIND
— Sachin Shivalkar (@shivalkarsachin) July 6, 2018
भारत के दुबारा दिए गए स्कोर के जवाब में इंग्लैंड के इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज़ जैसन रॉय और जोस बटलर महज 32 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
कप्तान ओइन मॉर्गन भी जल्दी आउट हो गए। जिसके बाद में युवा बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड की पारी संभाली और 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।