भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने की जमकर तारीफ कहा-Boys Played Really Well

By Desk Team

Published on:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले के बारह दिन बाद भारतीय वायु सेना आईएएफ के कई लड़ाकू विमानों ने मंगवार की सुबह नियंत्रण रेखा पार पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है और उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है। पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था उसमें 40 जवानों की जान चली गई थी। अब भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले के दो हफ्ते बाद आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया है।

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार से यह बताया गया है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी को पार करके 12 मिराज के 2000 विमानों की मदद से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है। खबरों के अनुसार भारतीय सेना ने इस हमले के दौरान आतंकियों के ठिकानों पर 1000 किलो बम गिराया गया है। भारतीय वायु सेना ने इस कार्रवाई में मिराज विमान का इस्तेमाल किया है।

एयरफोर्स ने 21 मिनट तक एयर स्ट्राइक चलाई हैं और इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप को तबाह कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार्रवाई में 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना ने जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में ठिकानों को तबाह किया है।

भारतीय वायु सेना ने जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी इस एयर स्ट्राइक में तबाह कर दिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट की तरफ से यह एक्शन किया था। पाकिस्तान के एबटाबाद के पास में बालाकोट स्थिति है। मुजफ्फराबाद में यह स्ट्राइक सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक हुई और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक हुई थी।

इन खिलाडिय़ों ने की इंडियन फोर्स की जमकर तारीफ

भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने सेना की जमकर तारीफ की है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ और युजवेंद्र चहल इन सभी खिलाडिय़ों ने इंडियन एयरफोर्स को सलाम किया है।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ब्यॉज प्लेड वेल सुधर जाओ वरना सुधार देंगे। एयर स्ट्राइक।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/virendersehwag/status/1100254915010666496

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा, जय हिंद, इंडिया एयर स्ट्राइक, एक बार फिर से एयर स्ट्राइक।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/GautamGambhir/status/1100249948552155136

आकाश चोपड़ा

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, जय हिंद, लेकिन अगली बार पुलवामा और उरी जैसी घटनाओं के होने से पहले ही आतंकवाद के खिलाफ इस तरह की स्ट्राइक कर उनका सफाया कर दिया जाना चाहिए।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट:https://twitter.com/cricketaakash/status/1100269470122209280

मोहम्मद कैफ

क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, इंडियन एयरफोर्स को मेरा सलाम, शानदार।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट:https://twitter.com/MohammadKaif/status/1100261200703688704

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने ट्वीट में लिखा, इंडियन एयरफोर्स बहुत हार्ड, बहुत हार्ड।

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/yuzi_chahal/status/1100253015724969985

Exit mobile version