भारतीय टीम जीत के बाद जमकर नाची, पंत नहीं सीखा पाए पुजारा को डांस, देखें वीडियो

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेसट सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर 71 साल बाद इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने इस सीरीज जीतने के बाद जमकर डांस किया और जीत का जश्न मनाया।

भारतीय टीम की डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। बता दें कि सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा को डांस सिखाते नजर आए।

सीरीज जीतने के बाद जब भारतीय टीम मैदान पर क्रिकेट फैन्स को धन्यवाद देने गई थी तो उस समय पंत ने मैदान पर डांस करना शुरू कर दिया था। उसके बाद फिर पूरी टीम ने भी डांस करना शुरू कर दिया था।

भारतीय टीम ने किया मैदान पर डांस

इस वीडियो में साफ दिखार्ई दे रहा है कि जैसे ही भारतीय टीम फैन्स के बीच जाते हैं तो पंत डांस करना शुरू कर देते हैं। उसके बाद भारतीय टीम भी डांस करना शुरु कर देती है।

जिसके बाद विराट कोहली के फैन्स उन्हें भी मैदान पर डांस करने के लिए बोलते हैं और वह डांस करने भी लगते हैं। लेकिन इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने चेतेश्वर पुजारा डांस नहीं कर पाते हैं। पुजारा का हाथ पकड़कर पंत डांस कराने की कोशिश करते हैं लेकिन वह डांस नहीं कर पाते हैं।

पुजारा से नहीं हुआ डांस

भारतीय टीम की डांस का यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से शेयर किया है और उसमें उन्होंने लिखा है कि पुजारा कह रहे हैं, मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं, लेकिन डांस नहीं। भारतीय टीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

पंत ने किया नागिन डांस

विराट कोहली एंड कंपनी के बाद सीरीज जीतने केबाद भारत आर्मी पहुंची जो भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर ही रहती है। भारत आर्मी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम में गई और वहां पर टीम के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।

https://www.instagram.com/p/BsUuLB2gvGo/?utm_source=ig_embed

उनके साथ ऋषभ पंत ने नागिन डांस किया तो विराट कोहली ने भांगड़ा शुरू कर दिया था। इस सीरीज के जीतने के बाद भारतीय टीम ने जमकर डांस किया और साथ ही केक काटकर सेलिब्रेट भी किया। केक काटकर सभी खिलाडिय़ों ने विराट कोहली के चहरे पर लगाया। यह दोनों ही वीडियो भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।