सरफ़राज़ खान के शतक के बाद सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन्स की आंधी, मजेदार कमेंट्स वायरल

By Ravi Kumar

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगा दिया। बेंगलुरू में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच के चौथे दिन सिर्फ 110 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे 26 वर्षीय सरफराज खान ने दूसरी पारी में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 70 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे सरफराज ने चौथे दिन आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। उन्होंने देखते ही देखते ही सिर्फ 110 गेंद में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया।

सरफराज खान के शतक पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

इस युवा बल्लेबाज के टेस्ट करियर के पहले शतक के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तो साथ ही उनकी पारी की तारीफ कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि सरफराज खान के शतक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

सरफराज खान का शतक देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं….

समय लगता है पर मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।

भारत को एशियाई परिस्थितयों में हमेशा से ही सरफराज खान को मौका देना चाहिए था…वो इसके हक़दार हैं।

ड्रेसिंग रूम में सरफराज खान की पारी का लुत्फ़ उठाते रोहित शर्मा

सरफराज खान की मेहनत रंग ला रही है….

कठिन परिस्थितियों में सरफराज खान ने शानदार पारी खेलकर चमकाया अपना पहला टेस्ट शतक!

Exit mobile version