भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगा दिया। बेंगलुरू में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच के चौथे दिन सिर्फ 110 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे 26 वर्षीय सरफराज खान ने दूसरी पारी में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 70 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे सरफराज ने चौथे दिन आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। उन्होंने देखते ही देखते ही सिर्फ 110 गेंद में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया।
सरफराज खान के शतक पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
इस युवा बल्लेबाज के टेस्ट करियर के पहले शतक के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तो साथ ही उनकी पारी की तारीफ कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि सरफराज खान के शतक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।
Sarfaraz Khan Century, tears in my eyes 🤌🏽
— the Waheed and only. (@21Wxheed) October 19, 2024
सरफराज खान का शतक देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं….
Sarfaraz Khan 🙇♂️ pic.twitter.com/89P3FT8ON5
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 19, 2024
समय लगता है पर मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।
Sarfaraz Khan you Beauty 🫡 India should always pick him whenever we are playing in Sub Continent 🔥 #INDvsNZ #TestAtHome
— Debojjwal Das (@aAkashiBatman) October 19, 2024
भारत को एशियाई परिस्थितयों में हमेशा से ही सरफराज खान को मौका देना चाहिए था…वो इसके हक़दार हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में Sarfaraz Khan’s batting का लुफ्त उठाते हुए😁 pic.twitter.com/Rr75tmVfPK
— Neha (@Iamneha98) October 19, 2024
ड्रेसिंग रूम में सरफराज खान की पारी का लुत्फ़ उठाते रोहित शर्मा
All the hard work paying off for Sarfaraz Khan 👏 #INDvNZ
— Sara .R (@P20Sara) October 19, 2024
सरफराज खान की मेहनत रंग ला रही है….
Against difficult conditions, Sarfaraz Khan shines with a brilliant innings, scoring his first Test century! 💯🔥
#INDvNZ #SarfarazKhan pic.twitter.com/EHMwmHZGCr
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 (@Zimbu12_) October 19, 2024
कठिन परिस्थितियों में सरफराज खान ने शानदार पारी खेलकर चमकाया अपना पहला टेस्ट शतक!