विराट की आंखे हुई नम कोलकाता से मिली लगातार दूसरी हार के बाद,खिलाड़ियों से की ये अपील

By Desk Team

Published on:

आईपीएल का 29वां मैच बेंगलुरू का सामना केकेआर से हुआ। इस दौरान केकेआर ने टॉस जीता और कप्तान दिनेश कार्तिके ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कल के इस मैच में बीमार होने के कारण एबी डिविलियर्स नहीं खेल रहे हैं। वहीं केकेआर ने मैच के दौरान टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने मैच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 175 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए एक बार फिर से कोहली ने काफी धाकड़ पारी खेली।

उन्होंने 63 रन की बेहद शानदार पारी खेली। उनके अलावा मैकुलम ने भी 38 रन की पारी खेली थी। वहीं उनका साथ डी कॉक ने दिया था। डी कॉक ने 28 रन बनाए। जबकि केकेआर की ओर से रसेल ने तीन विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 176 रन के स्कोर की कोलकाता की शुरूआत बड़ी जोरदार हुई। टीम ने केवल 6 ओवर में ही 55 रन बना दिए।

नरेन के 29 रन पर आउट होने के बाद उथप्पा और लिन ने केेकेआर को संभाला उन्होंने 62 रन की पारी खेली। उनके अलावा कार्तिक ने भी 23 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से केकेआर ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

मैच के बाद बात करते हुए कोहली ने कहा कि:”आप जब भी इस तरह के विकेट पर खेलते है, तो वो आप अच्छा करने की को कोशिश करते है। 175 रन एक अच्छा स्कोर है, लेकिन इस तरह की फ़ील्डिंग के बाद भी आप जीत के हक़दार नही हैं। हम आज के मैच में बेहतर नही खेले है।”

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट