श्रेयस अय्यर के प्यार में एक्ट्रेस एडिन रोज का बड़ा बयान कहा, मैं मन ही मन उनके बच्चों की मां हूं...

श्रेयस अय्यर के लिए एडिन रोज का दिली इज़हार
Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर के लिए एडिन रोज का दिली इज़हारSource : Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और सफल कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस एडिन रोज ने अय्यर को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान एडिन रोज से जब उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना झिझक श्रेयस अय्यर का नाम लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि “मैं खुद को मन ही मन उनके बच्चों की मां मानती हूं। मैं मानती हूं कि मैं उनसे शादी कर चुकी हूं। एडिन ने श्रेयस की चार खूबियां गिनाते हुए कहा, "वो लंबे हैं, डार्क और हैंडसम हैं, उनकी बियर्ड बहुत अच्छी है और सबसे बड़ी बात ये कि वो देश के लिए खेलते हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर उनके ड्रीम हसबैंड हैं और अगर मौका मिले तो वो उनसे तुरंत शादी करने के लिए तैयार हैं।

श्रेयस का करियर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। श्रेयस अय्यर के लिए पिछले दो साल बहुत खास रहे हैं। ODI वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की। इसके बाद अचानक BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, जिसने सभी को चौंका दिया। लेकिन अय्यर ने हार नहीं मानी और अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2024) को चैंपियन बनाया।फिर ईरानी ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार जीत दिलाई। इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को खिताब जिताया। अब 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को लगभग 14 साल बाद फाइनल में पहुंचाकर इतिहास रच दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com