खाली स्टेडियम से बढ़ी ACC की चिंता, Aakash Chopra बोले Rohit और Virat है सबसे बड़ी वजह...

इन 2 खिलाड़ियों की वजह से ACC की चिंता बढ़ी
Rohit, Virat
इन 2 खिलाड़ियों की वजह से ACC की चिंता बढ़ी Source: Social Media
Published on

एशिया कप 2025 का आगाज़ हो चुका है और अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन इन मैचों में एक चीज़ सबका ध्यान खींच रही है। खाली स्टैंड्स। बड़ी उम्मीदों के साथ आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में दर्शकों की कमी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की परेशानी बढ़ा दी है। सबसे बड़ा झटका तो भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लगा है। क्रिकेट की दुनिया में इस मुकाबले को महामुकाबला कहा जाता है। हर बार इस मैच के टिकट हाथों-हाथ बिक जाते हैं, लेकिन इस बार हालात अलग हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हाई-वोल्टेज मैच के अभी तक आधे टिकट भी नहीं बिके हैं।

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस उदासीनता की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का एशिया कप में न खेलना है। उन्होंने कहा “जब विराट रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने गए थे, तब भी पूरा स्टेडियम भर गया था। सोचिए, जब इंटरनेशनल मैच में वो और रोहित साथ होते तो कितने दर्शक आते। ये दोनों खिलाड़ी खुद में ही बड़े ब्रांड हैं। अगर 5,000 लोग पहले आ रहे हैं तो उनकी मौजूदगी में ये संख्या 10 से 15 हज़ार तक आसानी से पहुंच जाती।

आकाश चोपड़ा ने यह भी साफ किया कि स्टेडियम में भीड़ न जुटने का कारण टिकट की कीमतें या UAE में मैच का समय नहीं है। उनका कहना है कि असली वजह स्टार पावर की कमी है। फैंस इन दो दिग्गजों को मैदान पर देखने का मौका नहीं गंवाना चाहते, लेकिन इस बार उनकी अनुपस्थिति ने टूर्नामेंट की चमक फीकी कर दी है। भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान अब तक एक-एक मैच खेल चुके हैं, लेकिन दर्शक संख्या बेहद कम रही है। अब सबकी निगाहें भारत-पाकिस्तान मैच पर हैं, जो हमेशा से एशिया कप का आकर्षण रहा है। मगर इस बार टिकट बिक्री की धीमी रफ्तार ने संकेत दे दिया है कि रोहित और विराट के बिना इस महामुकाबले की चमक उतनी नहीं रह पाई।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com