Abhishek Sharma की तूफानी पारी से India की जीत, Suryakumar Yadav संग दिलचस्प बातचीत

Suryakumar Yadav संग दिलचस्प बातचीत
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav संग दिलचस्प बातचीतSource: Social Media
Published on

एशिया कप 2025 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर एक और यादगार जीत दर्ज की। इस जीत की नींव टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शुभमन गिल जहां अर्धशतक से चूककर 47 रन बनाकर आउट हुए, वहीं अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में 39 गेंदों पर 74 रन ठोके। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस साझेदारी ने भारत की जीत की राह आसान कर दी।

मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा से खास बातचीत की, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने एक्स (Twitter) पर शेयर किया। सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा – “पाजी, मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि आप और गिल फायर हो। दोनों एक ही जगह से आते हो, साथ खेलते वक्त क्या बात करते हो? इस पर अभिषेक ने जवाब दिया – “हम अंडर-12 से एक-दूसरे को जानते हैं। मुझे पता होता है कि वह कब कौन सा शॉट खेलेगा और उसे भी मेरी बैटिंग की पूरी समझ है। हमारी आंखों-आंखों में बातचीत हो जाती है। सूर्या ने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि गिल आंखों-आंखों में उन्हें टाइट रन दौड़ाते हैं। इस पर अभिषेक ने हंसते हुए जवाब दिया मैंने उसको बोला है कि थोड़ा बता दिया कर ताकि मैं तैयार रहूं।

जब सूर्यकुमार यादव ने पूछा कि क्या टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी देखने को मिलेगी, तो अभिषेक ने कहा जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, मेरे कप्तान को मुझ पर भरोसा है और मुझे भी खुद पर पूरा विश्वास है। अभिषेक शर्मा ने इस मौके पर अपने पिता को भी याद किया। उन्होंने कहा आज मुझे अपने पापा की याद आ गई। जैसे आप खड़े होकर बोल रहे थे कि 1 रन ले ले, वैसे ही मेरे पापा भी कहते थे। जब भी फैमिली मैच देखने आती है, हम जीतते हैं। उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा चल रहा है। अभिषेक और गिल के बाद अंत में तिलक वर्मा ने नाबाद 30 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव हालांकि खाता नहीं खोल पाए, लेकिन जीत का सेहरा भारतीय सलामी जोड़ी और मिडिल ऑर्डर पर बंधा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com