भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा नेAsia Cup 2025 के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया और कुल मिलाकर 37 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए।
अभिषेक की यह पारी ना सिर्फ तेज़ थी, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ भी थी। उन्होंने एशिया कप के एक ही संस्करण में 16 छक्के मारकर इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या के नाम था, जिन्होंने साल 2008 में 14 छक्के मारे थे।
हालांकि, जब वो शानदार शतक की ओर बढ़ रहे थे, तब बांग्लादेश के फील्डर रिशाद हुसैन की शानदार फील्डिंग की वजह से वो रन आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा भले ही शानदार फॉर्म में थे, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाए। शुभमन गिल, तिलक वर्मा, और कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज़ जल्दी आउट हो गए। सूर्यकुमार को विकेट के पीछे जाकर अली ने शानदार कैच से आउट किया।
अक्षर पटेल, जिन्हें संजू से पहले भेजा गया, वो भी सिर्फ 10 रन बना पाए।
भारत ने पहले 10 ओवर में 96 रन बनाए थे, लेकिन अगले 10 ओवर में सिर्फ 72 रन ही जोड़ सके। इससे साफ था कि अभिषेक के आउट होने के बाद टीम की रफ्तार रुक गई थी।
बांग्लादेश की गेंदबाज़ी में खास बात रही रिशाद हुसैन की लेग स्पिन, जिन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने शुभमन गिल और शिवम दुबे जैसे बड़े बल्लेबाज़ों को आउट किया, जो आमतौर पर स्पिन के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं।
तंजीम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की। तंजीम ने तिलक वर्मा को बाउंड्री पर कैच आउट कराया और मुस्ताफिजुर ने अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया।
भारत की पारी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन चौथे ओवर में गिल और अभिषेक ने नासुम अहमद के ओवर में 21 रन बटोरे। इसके बाद अभिषेक ने मुस्ताफिजुर को भी लंबे छक्के मारे। पावरप्ले खत्म होते तक भारत का स्कोर 72 रन पर बिना विकेट के था।
लेकिन जैसे ही गिल आउट हुए, भारत की पारी का संतुलन बिगड़ गया। दुबे जल्दी आउट हुए और अभिषेक के रन आउट होते ही भारत की रफ्तार रुक गई।