38 Run से Abhishek Sharma ने जीता मुक़ाबला, 4-1 से भारत के नाम रही टी20I Series

By Anjali Maikhuri

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बिच वानखेड़े के स्टेडियम में सभी क्रिकेट फैंस को एक ऐसी पारी देखने को मिली जिसकी किसी ने कभी उम्मीद नहीं की थी। अभिषेक शर्मा की 135 रनों की रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी ने सभी का दिल जीत लिया और भारत को इस मुकाबले में शानदार 150 रनों से जीत मिली ऐसी के साथ भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की। 247 रनों का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत में फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने तेजी के साथ रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत देने का प्रयास किया था दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 2.1 ओवर में 23 रन की साझेदारी हुई।

ये साझेदारी तब टूटी जब तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने बेन डकेट (शून्य) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका। आठवें ओवर में शिवम दुबे ने एक छोर थामे खड़े फिल सॉल्ट को पैविलियन की और भेझा फिल सॉल्ट ने 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए (55) रनों की पारी खेली। साल्ट के आलवा जेकब बेथेल (10) रन ही दहाई आकड़े तक पहुंच सके। इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 के स्कोर पर ढेर हो गई।

Moahmmad Shami

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये। अभिषेक शर्मा ने 3 रन देकर 2 विकेट लिये। वरूण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। शिवम दुब ने 11 रन देकर 2 विकेट लिये। रवि बिश्नोई ने 1 बल्लेबाज को आउट किया।

भारत द्वारा मुकाबलें में दर्ज किये गए Records

– दूसरा सबसे तेज शतक: अभिषेक ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है।

-भारत ने इस मैच में कुल 247 रन बनाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ टीम का सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 97 रनों पर समेट दिया।

Mohammad Shami

– सर्वाधिक छक्के: एक पारी में 13 छक्के लगाकर उन्होंने टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

– भारत ने इस मैच में कुल 247 रन बनाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ टीम का सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 97 रनों पर समेट दिया।

– यह जीत भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अभिषेक शर्मा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।