भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी नंबर 1 की रैंकिंग को और भी मजबूत कर लिया है। दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने पहली बार T20 रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की है।
आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट प्लेयर रैंकिंग के मुताबिक, जडेजा अब 422 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। उनके बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज हैं, जिनसे जडेजा पूरे 117 पॉइंट्स आगे हैं। जडेजा को ये बढ़त हाल की सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस की वजह से मिली, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए और नाबाद 107 रन बनाए।
आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जडेजा ने 13 रेटिंग पॉइंट्स का इजाफा किया है और बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब वो 29वें और गेंदबाजों में 14वें स्थान पर आ गए हैं।
वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और जडेजा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 203 रन की अहम साझेदारी की। सुंदर ने इस मैच में 2 विकेट भी लिए, जिससे वे ऑल-राउंडर्स की लिस्ट में 8 स्थान ऊपर उठकर अब 13वें स्थान पर आ गए हैं और ओवरऑल रैंकिंग में 65वें नंबर पर हैं।
जो रूट ने भी अपनी टॉप टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग को और मजबूत किया है। उन्होंने 150 रन बनाए और अब वो केन विलियमसन से 37 पॉइंट्स आगे हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी बढ़िया खेल दिखाया, 5 विकेट लिए और 141 रन बनाए। इस प्रदर्शन से वो ऑल-राउंडर्स में 3 पायदान चढ़कर 3rd पोजीशन पर पहुंच गए, जो कि दिसंबर 2022 के बाद उनकी बेस्ट रैंकिंग है।
गेंदबाजी रैंकिंग में जोफ्रा आर्चर की शानदार वापसी हुई है। उन्होंने 3 विकेट लेकर 38 स्थान की छलांग लगाई और अब वो 63वें नंबर पर हैं। क्रिस वोक्स भी 1 पायदान ऊपर चढ़कर अब 23वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों में बेन डकेट अब 10वें, ज़ैक क्रॉली 43वें, और ओल्ली पोप 24वें नंबर पर हैं।
अब बात करें T20 की — तो भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब 829 पॉइंट्स के साथ T20 में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। ट्रैविस हेड, जो कि पहले टॉप पर थे, अब 814 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं क्योंकि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेली।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जॉश इंग्लिस ने 5 मैचों की सीरीज में 172 रन बनाए, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी भी शामिल थीं। इसके दम पर वे 6 स्थान ऊपर आकर अब 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टिम डेविड 12 स्थान ऊपर आकर 18वें, और कैमरन ग्रीन ने तो 64 स्थान की छलांग लगाकर अब 24वें स्थान पर जगह बना ली है।
वेस्ट इंडीज के ब्रैंडन किंग भी 9 स्थान ऊपर आकर अब 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।