AB de Villiers की भविष्यवाणी WTC फाइनल में Australia को हराकर South Africa करेगा बड़ा उलटफेर

WTC फाइनल में South Africa के उलटफेर की उम्मीद
WTC
WTC फाइनल में South Africa के उलटफेर की उम्मीदSource : Social Media
Published on

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ है मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, तो दूसरी ओर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम, जो इस मौके को यादगार बनाना चाहती है। इस महामुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम को लेकर भरोसा जताया है और कहा है कि यह मौका देश के क्रिकेट इतिहास में बेहद खास है।

डिविलियर्स को टीम से पूरी उम्मीद

एबी डिविलियर्स ने एक शो में बातचीत में कहा “यह (लॉर्ड्स में फाइनल) दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा पल है। पूरा देश टीम के साथ खड़ा होगा। उम्मीद है कि हम जीतने में सफल होंगे।” डिविलियर्स ने आगे कहा कि यह टीम पूरी तरह संतुलित है और उसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराने की पूरी काबिलियत है। “मैं इस चुनौती के लिए उत्साहित हूं। यह एक संतुलित टीम है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर कर सकते हैं। मैं ‘उलटफेर’ इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया साफ तौर पर फाइनल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है।” गौरतलब है कि डिविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8,765 रन और 22 शतक बनाए हैं।

फिंच को ट्रेविस हेड से उम्मीदें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी फाइनल को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रेविस हेड से एक और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद है। फिंच ने याद दिलाया कि हेड इससे पहले भी बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। “हेड ने अब तक कई फाइनल मुकाबलों में (WTC फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल) यह साबित किया है कि वो कम समय में मैच का रुख बदल सकते हैं।” फिंच ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस बार इंग्लैंड में पहले से होने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा “कई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं थे, जिससे उन्हें अपनी टेस्ट तैयारियों पर पूरा फोकस करने का समय मिला। मेरी नजर में हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह तैयार है।”

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com