comscore

AB de Villiers ने एक बार फिर खेली तूफानी पारी, 31 गेंदों में बनाए 93 रन

By Desk Team

Published on:

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज AB de Villiers ने एक बार फिर से मैदान पर उनका तूफान देखने को मिला है। एबी डी विलियर्स ने रिटायरमेंट के लगभग 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए जोरदार पारी खेली है।

AB de Villiers ने एक बार फिर खेली तूफानी पारी

AB de Villiers ने साउथ अफ्रीका के घरेलू टी20 लीग (Mzansi Premier League (MSL)) से ठीक पहले एक अभ्यास मैच में तहलका मचा दिया है। एबी डी विलियर्स को 360 डिग्री से भी जाना जाता है और इन्होंने इस मैच में 31 गेंदों में 93 रन ठोक डालें हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका लीग इस महीने की 16 नवंबर से शुरू हो रही है। इस मैैच से पहले तश्वाने स्पारटंस और जोजी स्टार्स के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया था। एबी डी विलियर्स ने तश्वाने की तरफ से मैदान पर वापसी करते हुए जोजी स्टार्स टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए हैं।

बता दें कि तश्वाने स्पारटंस ने एबी डी विलियर्स की तूफानी पारी की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 217 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी जोजी स्टार्स की टीम ने 212 रन ही बना सकी।

एबी डी विलियर्स की टीम ने इस मैच को 5 रन से जीत लिया। वैसे आपको पता ही होगा कि एबी डी विलियर्स आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरू का भी हिस्सा हैं।

ऐसा रहा है AB de Villiers का क्रिकेट कैरियर

AB de Villiers ने आईपीएल के पिछले सीजन खेलने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया था और अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया था। हालांकि एबी डी विलियर्स ने लीग क्रिकेट खेलने का फैसला किया था।

बता दें कि 34 साल के एबी डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच खेले हैं। एबी डी विलियर्र्स ने वनडे क्रिकेट में 228 मैच जबकि 78 टी20 मैैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है।