Aakash Chopra ने बताया कैसे गिल मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुबमन गिल के पास एक नई टेस्ट टीम को साथ लेकर एक मजबूत टीम कल्चर बनाने का शानदार मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी, और यही गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम की नई शुरुआत मानी जा रही है।चोपड़ा ने सुझाव दिया कि गिल को एक लीडरशिप ग्रुप बनाना चाहिए जिसमें 4-5 खिलाड़ी शामिल हों—जैसे यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक मजबूत कोर बनाओ, एक ऐसा ग्रुप जो आज भी साथ हो, 6 महीने बाद भी, और 5 साल बाद भी।”
चोपड़ा ने यह भी कहा कि एक युवा टीम के साथ कप्तान का खुद ग्रो करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा, “जब सीनियर्स और जूनियर्स एक साथ खेलते हैं तो उनकी आदतें और ग्रुप अलग हो सकते हैं, लेकिन जब टीम ही नई हो तो कप्तान को यही मौका मिलता है कि वह सबको एक साथ लेकर चले।”विराट कोहली की कप्तानी से प्रेरणा लेने के सवाल पर चोपड़ा ने कहा कि गिल को कोहली की लीडरशिप और रन बनाने की भूख से जरूर सीखना चाहिए, लेकिन बल्लेबाजी का क्रम कॉपी करना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा, “शुबमन को वहीं बैटिंग करनी चाहिए जहां टीम को सबसे ज्यादा फायदा हो।”
इंग्लैंड दौरे में गेंदबाजी चयन को लेकर भी चोपड़ा ने राय दी। उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर की बात से मैं सहमत हूं कि टेस्ट जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी है। टीम को ऐसे बॉलर्स चुनने होंगे जो विकेट निकाल सकें, सिर्फ रन रोकने वाले बॉलर्स से काम नहीं चलेगा।”
चोपड़ा ने चेतावनी दी कि अगर आप जल्दी आउट हो जाते हैं तो एक बैटर बढ़ाने का लालच आता है—but वो जाल है। ऐसा करने से बॉलिंग यूनिट कमजोर पड़ती है। उन्होंने कहा, “अबकी बार वो गलती न दोहराएं।”