Aakash Chopra on SKY: भारतीय टीम के बल्लेबाज़ और टी20 कप्तान Suryakumar Yadav का हालिया प्रदर्शन लगातार चर्चा में है। कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनसे टीम को आगे ले जाने की उम्मीद थी, लेकिन बल्ले से निरंतर रन न बन पाने के कारण अब सवाल उनकी फॉर्म पे उठने लगे हैं। इसी बीच र मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट Aakash Chopra ने सूर्यकुमार के फॉर्म और कप्तानी भूमिका को लेकर खुलकर बयान दिया है।
Aakash Chopra on SKY: Aakash Chopra का बयान
आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव पर तीखा बयान देते हुए कहा,
‘A captain’s job is not just toss and manage bowlers… your primary role is to score runs’
उनका साफ कहना था कि कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना या गेंदबाज़ों को मैनेज करना नहीं होता, बल्कि सबसे अहम जिम्मेदारी खुद रन बनाकर टीम को मजबूती देना होती है। आकाश के अनुसार, जब कप्तान खुद रन नहीं बना पा रहा हो, तो उसका असर पूरी टीम पर पड़ता है।
Aakash Chopra on SKY: सूर्यकुमार यादव की मौजूदा फॉर्म

अगर Suryakumar Yadav के मौजूदा फॉर्म की बात करें, तो हाल के मैचों में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले सूर्यकुमार लगातार शुरुआत में विकेट गंवा रहे हैं और अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे हैं। Suryakumar Yadav ने 19 मैचों की 17 पारियों में 201 रन ही बना पाए हैं और उसमे भी 3 बार डक पर आउट हुए हैं।
Suryakumar Yadav को बनाने होंगे रन
आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि उन्हें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर बिलकुल भी शक नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि सूर्या के बल्ले से भी रन आएं। उन्होंने कहा,
“मैं ये नहीं कह रहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर कोई शक है, या वो वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान नहीं होंगे। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, इसलिए मेरी बात को गलत तरीके से पेश न करें। लेकिन सच ये है कि उन्हें रन बनाने होंगे। अगर आप नंबर 3 या नंबर 4 पर खेल रहे हैं और लंबे समय तक लगातार रन नहीं बना रहे हैं, तो वर्ल्ड कप शुरू होने पर आपमें उतना आत्मविश्वास नहीं होगा। इसलिए, कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का रन बनाना बेहद जरूरी है।”
Also read: IND vs Pakistan U19 पहले इनिंग में 240 पर सिमटी पूरी भारतीय टीम








