सचिन-एंडरसन ट्रॉफी के साथ शुरू होगी क्रिकेट की नई लड़ाई

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज की नई ट्रॉफी: सचिन और एंडरसन का सम्मान
Sachin Tendulkarand James Andereson
Sachin Tendulkar and James Andereson Image Source: Social Media
Published on

हाल ही में इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है। इस खबर के बाद जेम्स एंडरसन ने अपनी खुशी और सम्मान जताया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते थे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस ट्रॉफी का आधिकारिक खुलासा करेंगे। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी।एंडरसन ने एक रिपोर्ट में बताया, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। सचिन तेंदुलकर मेरे लिए बचपन के हीरो रहे हैं। मैंने उन्हें खेलते देखा है और उनके खिलाफ खेला भी है। उनके साथ जुड़े इस ट्रॉफी का नाम पाकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।”

भारत के खिलाफ खेलते हुए एंडरसन ने कई यादगार पल बिताए हैं। उन्होंने कहा, “भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार और चुनौतीपूर्ण रहा है। अशेज के बाद भारत के खिलाफ सीरीज इंग्लैंड के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है। भारत में खेलना कठिन होता है, लेकिन हमारी जीत खास थी। इंग्लैंड में हमने कई शानदार मुकाबले खेले हैं, क्योंकि भारत के पास हमेशा मजबूत खिलाड़ी होते हैं।”

 James Andereson
James Andereson Image Source: Social Media

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद, एंडरसन ने माना कि भारत ने अपनी टीम को फिर से मजबूत किया है। “भारत की टीम में बदलाव जरूर हुआ है, खासकर कप्तानी में भी शुबमन गिल को मौका मिला है। लेकिन टीम में कई युवा और उत्साही खिलाड़ी हैं। इसलिए यह सीरीज बहुत ही दिलचस्प होगी।”एंडरसन ने इंग्लैंड की रणनीति के बारे में भी बात की। “इंग्लैंड एक खास तरीके से खेलना चाहता है, जो इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाएगा। दोनों टीमों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।”

इस नई ट्रॉफी के नाम से दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को सम्मान मिला है और आने वाली सीरीज में दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा का नया अध्याय शुरू होगा। क्रिकेट प्रेमी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह मुकाबला न केवल खिलाड़ियों की नई पीढ़ी के लिए बल्कि फैंस के लिए भी खास होगा।इस बार की इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज खास है क्योंकि इसमें सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों का नाम जुड़ा है। एंडरसन ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि सचिन उनके लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों टीमें नए जोश के साथ मैदान में उतरेंगी और यह सीरीज क्रिकेट के मज़ेदार मुकाबलों से भरपूर होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com