बिना शतक के 400 रन, इंग्लैंड ने रचा वनडे क्रिकेट में नया इतिहास

इंग्लैंड ने वनडे में बिना शतक के बनाया 400 रन
England
इंग्लैंड ने वनडे में बिना शतक के बनाया 400 रनSource : Social Media
Published on

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो आज तक किसी टीम ने नहीं किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड ने दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो वनडे क्रिकेट के करीब पांच दशक लंबे इतिहास में कभी नहीं हुआ था।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस स्कोर में एक भी शतक शामिल नहीं था। वनडे क्रिकेट के 4880वें मैच में यह पहली बार हुआ कि किसी टीम ने इतने बड़े स्कोर तक का सफर तय किया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया। इससे पहले जब भी किसी टीम ने 400 के पार रन बनाए हैं, तब उसमें किसी न किसी बल्लेबाज ने सेंचुरी जरूर लगाई है। मगर इस बार इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर बिना शतक के ये कारनामा कर दिखाया।

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए, वहीं उनके जोड़ीदार बेन डकेट ने 48 गेंदों पर 60 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने संयमित अंदाज में 65 गेंदों में 57 रन जोड़े। इसके बाद हैरी ब्रूक ने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए और टीम की पारी को मजबूती दी। मिडिल ऑर्डर में जॉस बटलर ने 32 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया, जबकि जैकब बैथल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 53 गेंदों में 82 रन बना डाले। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विल जैक्स ने भी 24 गेंदों में 39 रन ठोककर टीम की पारी को रफ्तार दी। इन सातों बल्लेबाजों में से कोई भी 30 रन से कम पर आउट नहीं हुआ, और यही वजह रही कि इंग्लैंड ने 400 रनों तक का आंकड़ा बिना शतक के पार कर लिया।

यह प्रदर्शन सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं था, बल्कि टीम वर्क का एक बेहतरीन उदाहरण था। हर बल्लेबाज ने जिम्मेदारी से खेला और टीम को आगे बढ़ाया। यह भी पहली बार हुआ जब किसी टीम के सात बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 30 या उससे अधिक रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने न सिर्फ बिना सेंचुरी के 400 रन बनाकर नया कीर्तिमान रचा, बल्कि पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों द्वारा 30+ स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब बात करें वेस्टइंडीज की, तो उनके लिए यह लक्ष्य किसी पहाड़ से कम नहीं है। इस टीम ने अपने वनडे इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 328 रन का चेज किया है, जो उन्होंने छह साल पहले आयरलैंड के खिलाफ किया था। लेकिन इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम और उसके गेंदबाजों के खिलाफ 400 रन का पीछा करना आसान नहीं होगा। अगर वेस्टइंडीज ये मैच जीत लेती है, तो वह भी एक बड़ा रिकॉर्ड होगा – क्योंकि अब तक किसी टीम ने वनडे में 400 रन का पीछा करते हुए जीत हासिल नहीं की है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com