दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयन समिति ने 2017-2018 रणजी सत्र के लिए 40 संभावितों की घोषणा कर दी है। बैठक में चयन समिति के अध्यक्ष अतुल वासन और सदस्य हरि गिडवानी तथा रोबिन सिंह जू. और मुख्य कोच कृष्णा भास्कर पिल्लई ने हिस्सा लिया और 2017-2018 के संभावितों का चयन किया। संभावितों में भारतीय कप्तान विराट कोहली, गौतम गंभीर, शिखर धवन, इशांत शर्मा, युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, उन्मुक्त चंद, प्रदीप सांगवान और हिम्मत सिंह को शामिल किया गया है।
चुने गए संभावित इस प्रकार हैं विराट कोहली, गौतम गंभीर, शिखर धवन, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, प्रदीप सांगवान, उन्मुक्त चंद, नवदीप सैनी, मिलिंद कुमार, ध्रुव शौरी, जोंटी सिद्धू, मनजोत कालड़ा, मयंक रावत, मनन शर्मा, नीतीश राणा, वरुण सूद, विकास टोकस, सुबोध भाटी, पुलकित नारंग, पवन सुयाल, सार्थक रंजन, कुलवंत, हिम्मत सिंह, क्षितिज शर्मा, आदित्य कौशिक, आकाश सूदन, शैली शौर्य, हर्ष त्यागी, तेजस बरोका, अर्जुन गुप्ता (विकेटकीपर), दिनेश मोर (विकेटकीपर), अनुज रावत, (विकेटकीपर), राजेश शर्मा, गौरव कुमार, विकास मिश्रा, सिमरजीत सिंह, विश्वास मलिक, कुणाल चंदेला, साहिल मल्होत्रा व सारंग रावत।







