14 साल के Vaibhav Suryavanshi का जलवा जारी, लेकिन जर्सी नंबर को लेकर मचा विवाद

Vaibhav के जर्सी नंबर पर विवाद, खेल में चमक बरकरार
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav के जर्सी नंबर पर विवाद, खेल में चमक बरकरारSource : Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट को नया सितारा मिल चुका है नाम है वैभव सूर्यवंशी। महज 14 साल की उम्र में ये युवा बल्लेबाज मैदान पर ऐसा खेल दिखा रहा है जिसे देखकर बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान हैं। IPL 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब वैभव इंग्लैंड में चल रही अंडर-19 सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी, रिकॉर्डतोड़ शतक और मैच जिताने वाली पारियां – सब कुछ वैभव के बल्ले से निकल रहा है। लेकिन इस सबके बीच अब एक ऐसा मुद्दा सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। दरअसल, वैभव सूर्यवंशी के जर्सी नंबर 18 को लेकर फैंस नाराज़ नजर आ रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही अंडर-19 सीरीज में वैभव ने सिर्फ 52 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उनकी इस पारी ने उन्हें रातोंरात हीरो बना दिया। लेकिन जैसे ही लोगों ने देखा कि वह नीली जर्सी पर नंबर 18 पहनकर खेल रहे हैं – ठीक वैसे ही जैसे विराट कोहली पहना करते थे तब से विवाद शुरू हो गया। पहले वनडे सीरीज में वैभव की इस नीली जर्सी को लोगों ने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बाद में जब वह यूथ टेस्ट मैच में भी सफेद 18 नंबर वाली जर्सी पहनकर उतरे, तो फैंस भड़क गए।

भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर खुलकर बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया। लोगों का कहना है कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, और वो नंबर 18 के साथ इस फॉर्मेट में भारत की शान रहे हैं। ऐसे में उनके संन्यास के तुरंत बाद यह नंबर किसी और को दे देना सही नहीं है। कुछ लोगों ने इसे कोहली के सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि जिस तरह फुटबॉल में महान खिलाड़ियों की जर्सी को रिटायर कर दिया जाता है, उसी तरह क्रिकेट में भी खास खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को कुछ समय के लिए ‘फ्रीज़’ किया जाना चाहिए

हालांकि अधिकांश फैंस का गुस्सा बीसीसीआई पर ही है, लेकिन कुछ लोगों ने वैभव सूर्यवंशी को भी संबोधित करते हुए कहा "अगर तुम 18 नंबर की जर्सी पहन रहे हो, तो प्रदर्शन भी वैसा ही चाहिए जैसा विराट कोहली ने सालों तक किया है।" वैभव का प्रदर्शन हालांकि शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और भारत को 3-2 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। टेस्ट मैच की पहली पारी में भले ही उनका बल्ला शांत रहा हो, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपनी प्रतिभा का फिर से लोहा मनवाया।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com