
भारतीय अंडर-19 टीम के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से हर किसी को चौंका दिया है। महज़ 14 साल की उम्र में वैभव ने ना केवल लगातार रन बनाए, बल्कि महज़ 72 घंटे के अंतराल में दो ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए, जो अब तक किसी और बल्लेबाज़ के नाम नहीं थे। इन दोनों रिकॉर्ड्स का संबंध स्ट्राइक रेट से है, जिसे आमतौर पर टी20 क्रिकेट का पैमाना माना जाता है। लेकिन वैभव ने अंडर-19 वनडे मैचों में ही इतनी आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया।
2 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 31 गेंदों पर 86 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट रहा 277.41। यह पारी अंडर-19 वनडे इतिहास में कम से कम 25 गेंदों वाली इनिंग में सबसे तेज स्ट्राइक रेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गई।
तीन दिन बाद यानी 5 जुलाई को, सीरीज़ के चौथे मुकाबले में वैभव ने एक और धमाकेदार पारी खेली। इस बार उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी का स्ट्राइक रेट रहा 183.33, जो 50 या उससे अधिक गेंदों की किसी भी अंडर-19 वनडे इनिंग में सर्वश्रेष्ठ है। इस इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा। उन्होंने पूरी सीरीज़ में 355 रन बनाए. जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा अंडर-19 वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा हैं 29 छक्के लगाए जो एक अंडर-19 सीरीज़ में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा उन्होंने अंडर-19 वनडे में सबसे तेज़ शतक और यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने जैसे कीर्तिमान भी अपने नाम किए।
वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन बताता है कि भारत को भविष्य के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज़ मिल चुका है। उनकी उम्र भले ही सिर्फ 14 साल है, लेकिन उनकी तकनीक, आत्मविश्वास और मैच पर पकड़ किसी अनुभवी खिलाड़ी से कम नहीं है। IPL 2025 में 35 गेंदों का शतक लगाकर उन्होंने जो तूफान शुरू किया था, वो अब इंटरनेशनल अंडर-19 लेवल पर भी जारी है।