Cricket इतिहास की यह 14 तस्वीरें जो अब हो गई हैं अमर

By Desk Team

Published on:

आज हम Cricket प्रेमियों के लिए क्रिकेट के इतिहास से कुछ ऐसी खास तस्वीरें लाए हैं जिसे दिख कर आप भी बहुत खुश हो जाएंगे। हमें पता है कि आप इन तस्वीरों को देखकर बेहद खुश हो जाएंगे। क्रिकेट इतिहास में यह सारी ही तस्वीरें अमर हो चुकी हैं।

यह तो हम सबको ही पता है कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाता हैै। Cricket के इतिहास में ऐसे भी कई पल हैं जिनका जो भी साक्षी बना है उसे वह कभी भी भूल नहीं पाया है और ना ही वह भूलना चाहता है।

तो चलिए आज हम आपको Cricket के उनी पल की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।

1. कुछ ऐसा दिखा था मैदान पर पहली बार

साउथ अफ्रीका के प्लेयर जॉन्टी रोड्स ने पहली बार दुनिया को दिखाया कि किसी मैच को फील्डिंग के दम पर भी जीता जा सकता है।

2. यह थी डॉन ब्रैडमैन की आखिरी पारी

ब्रैडमैन की ये आखिरी पारी थी जिसमें ब्रैडमैन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।

3. विश्व विजेता बना था भारत

1983 का विश्व कप जिसमें दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने विश्व कप का खिताब जीत इतिहास रचा।

4. आतंक आ गया था मैदान पर

पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ जिसमें छह खिलाड़ी घायल हो गए। और आतंकी हमले से पूरा क्रिकेट जगत हिल गया।

5. यह रोमांचक मैच था वनडे क्रिकेट का

आप को बता दे की ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 434 रन बनाए। लेकिन बता दे की साउथ अफ्रीका ने इस मैच को जीत लिया।

6. सचिन तेंदुलकर का सपना जब पूरा हुआ था

अपने जन्मदिन पर डॉन ब्रैडमैन ने सचिन और शेन वार्न को निमंत्रण दिया था।

7. क्रिकेट मैदान पर आया था सुनामी का कहर

2004 में आई सुनामी ने श्रीलंका के गाले मैदान को तहस नहस कर दिया।

8. यह सबसे बड़ी पारी थी टेस्ट क्रिकेट की

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी |

9. क्रिकेट बदला था अंडर आर्म से

सन 1981 में ट्रैवर चैपल के अंडर आर्म गेंदबाजी ने क्रिकेट के नियम को ही बदल कर रख दिया।

 10. गांगुली ने लॉर्ड्स में मनाया था ऐसा जश्न

13 जुलाई साल 2002 में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। और फुटबॉल खिलाड़ियों वाले अंदाज में टीशर्ट उतार कर जश्न मनाया था।

11. नेल्सन स्कोर पर डेविड शेफर्ड का उछलना

ये भी बता दे की इंग्लैंड के अंपायर डेविड शेफर्ड हर बार किसी भी टीम के नेल्सन स्कोर पर पहुंचने के बाद उछलते थे।

12. क्रिकेट का सबसे रोमांचक सेमीफाइनल

1996 विश्व कप के रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर सनसनी मचा दी थी।

13. सारे ही खिलाड़ी स्लिप में

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे डेनिस लिली ने 9 खिलाड़ियों को स्लिप में लगा कर गेंदबाजी की।

14. दिग्गजों के साथ दिग्गज खेले

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान के 200 साल होने के बाद खास मुकाबले से पहले सभी दिग्गज एक साथ दिखे।