इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दो यंगस्टर्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक हैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और दूसरे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के 17 साल के आयुष म्हात्रे। इन दोनों की शानदार परफॉर्मेंस ने न सिर्फ फैंस को हैरान किया, बल्कि भारत के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन को भी काफी प्रभावित किया।
राजस्थान की तरफ से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया। ये IPL के इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया और इसके साथ ही वैभव सबसे कम उम्र में IPL में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव ने अपनी इस पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए और 101 रन बनाए, जिनमें से 94 रन बाउंड्री से आए।
‘बोलना आसान होता है’, Virat Kohli के भाई ने Sanjay Manjrekar को याद दिलाया उनका स्ट्राइक रेट
शिखर धवन ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा,
“उसने जिस कॉन्फिडेंस से बल्लेबाज़ी की, वो काबिले-तारीफ है। सिर्फ 14 साल की उम्र में ऐसा परफॉर्म करना बड़ी बात है। उसने इंटरनेशनल लेवल के बॉलर्स के खिलाफ जिस तरह से शॉट्स मारे, वो वाकई प्रेरणादायक है।”
वैभव ने युसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 37 बॉल में शतक लगाया था। धवन ने कहा कि देश को ऐसे टैलेंट पर गर्व होना चाहिए और ये बाकी यंगस्टर्स के लिए भी मोटिवेशन है।
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे की परफॉर्मेंस भी धवन को पसंद आई। उन्होंने कहा,
“एक 14 साल का है और दूसरा 17 का, और ये दोनों IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में परफॉर्म कर रहे हैं। इस उम्र में इतना बड़ा मंच संभालना आसान नहीं होता, लेकिन ये दोनों जिस तरह से खेल रहे हैं, वो देखकर दिल खुश हो गया।”
शिखर धवन खुद IPL में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी रहे हैं, और अब नए टैलेंट को यूं उभरते देखना उनके लिए गर्व की बात है।