Boxing Day Test Day 1 Highlights : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ये Boxing Day टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलिया पहले से ही 3 – 0 की बढ़त से आगे है। मुकाबले के पहले ही दिन आधा मैच खत्म हो गया , क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों की पहेली पारी समाप्त हो चुकी है। इस मैच के पहले दिन ही 20 विकेट गिर गए है जोकि बहोत ही काम देखने को मिलता है।
इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रन पर आल आउट हो गए। फिर इंग्लैंड की टीम भी कुछ ख़ास नहीं कर पाई। उन्होंने महज 110 रन पर अपने सभी विकेट गवा दिए।
Boxing Day Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ट्रैविस हेड और जेक वेदरल्ड ओपन करने के लिए तो उतरे, लेकिन टीम को अछि शुरुआत नहीं दे पाए । ट्रैविस हेड 12 रन और जेक वेदरल्ड ने 10 रन बना कर आउट हो गए। मार्नस लाबुशेग्ने और स्टीव स्मिथ दोनों ही टीम के लिए ख़राब प्रदर्शन किया। मार्नस लाबुशेग्ने ने 6 और स्टीव स्मिथ ने 9 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने टीम के स्कोर थोड़ा आगे बढ़ाया। उस्मान ख्वाजा 29 रन और एलेक्स कैरी ने 20 रनों की पारी खेली। कैमरून ग्रीन भी 17 रन बना कर आउट हो गए।
माइकल नेसर ने ही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने कुल 35 रन बनाए , इस की बदौलत टीम 152 के स्कोर तक पॉच पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट माइकल नेसर ने लिए , उन्होंने 4 विकेट लिए और स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट और कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट अपने नाम किये।
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन

इंग्लैंड के तरफ से ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ओपन करने के लिए तो उतरे, लेकिन ये भी टीम को अछि शुरुआत नहीं दे पाए । ज़ैक क्रॉली 5 रन और बेन डकेट 2 रन बना कर आउट हो गए। जैकब बेथेल और जो रूट दोनों ने ही टीम के लिए ख़राब प्रदर्शन किया। जैकब बेथेल ने 1 और जो रूट बिना कोई रन बनाए आउट हो गए । गस एटकिंसन 28 रन और बेन स्टोक्स 16 रन का योगदान दिया। जेमी स्मिथ सिर्फ 2 रन बना कर आउट हो गए।
हैरी ब्रूक ने ही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और काफी अछि पारी खेली । उन्होंने कुल 41 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जोश टंग ने लिए , उन्होंने 5 विकेट लिए और गस एटकिंसन ने 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए।
दूसरी इनिंग भी हो गयी शुरू

दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ओपन करने के लिए ट्रैविस हेड और स्कॉट बोलैंड को भेजा है। दूसरी इनिंग के अब तक 1 ही ओवर डाला गया है। जिससे टीम का स्कोर महज 4 रन है ,वो भी स्कॉट बोलैंड के बल्ले से ही निकले है। ट्रैविस हेड ने अभी तक एक भी बाउल नहीं खेली है।
ALSO READ : क्या वैभव सूर्यवंशी है अगला सचिन? सूर्यवंशी के आंकड़ों ने बढ़ाई बहस







