Ben Stokes and Jofra Archer Fight: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज़ में खराब हालात का असर अब इंग्लैंड की टीम पर साफ दिखने लगा है। दबाव इतना बढ़ गया है कि मैदान पर ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर आपस में भिड़ते नजर आए। लाइव मैच के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई, जिसे शांत कराने के लिए बाकी खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा।
Ben Stokes and Jofra Archer Fight: इंग्लैंड पर बढ़ा दबाव
इंग्लैंड फिलहाल 5 टेस्ट की एशेज सीरीज़ में 0-2 से पीछे चल रहा है। ऐसे में अगर एडिलेड टेस्ट भी हार जाता है, तो सीरीज़ उसके हाथ से निकल जाएगी। यही वजह है कि टीम पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और उसका असर मैदान पर दिखने लगा है।
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के बीच बहस साफ देखी जा सकती है। हालांकि, यह घटना पहले दिन की है, जब ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया था और स्कोर 48 रन था।
फील्डिंग को लेकर हुआ विवाद
वीडियो से साफ पता चलता है कि दोनों के बीच विवाद की वजह फील्ड प्लेसमेंट थी। जोफ्रा आर्चर स्टोक्स द्वारा लगाई गई फील्ड से नाखुश नजर आए और उसी को लेकर उन्होंने कप्तान से बात की। इस पर स्टोक्स जवाब देते दिखे कि जब तुम घटिया गेंदबाज़ी कर रहे हो, तब फील्ड प्लेसमेंट को लेकर शिकायत मत करो, स्टंप पर गेंद डालो।
इसके बाद आर्चर ने भी पलटकर प्रतिक्रिया दी और बहस और बढ़ गई। हालात इतने बिगड़ गए कि बाकी खिलाड़ियों को बीच में आकर दोनों को शांत करना पड़ा। बेन डकेट को खासतौर पर जोफ्रा आर्चर का गुस्सा शांत करते हुए देखा गया।
Also Read: IPL 2026 से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान? भारत सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
