मोहसिन नक़वी को BCCI की फाइनल वार्निंग, एशिया कप की ट्रॉफी नहीं सौंपी तो लिया जाएगा ये एक्शन

By Rahul Singh Karki

Published on:

BCCI warning to Mohsin Naqvi

BCCI warning to Mohsin Naqvi:एशिया कप 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ विवाद अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। खबर है कि BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री Mohsin Naqvi को फाइनल चेतावनी जारी की है। BCCI ने अपने आधिकारिक पत्र में स्पष्ट लिखा है कि अगर नक़वी ने जल्द ही एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फाइनल जीत के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

BCCI warning to Mohsin Naqvi: BCCI का दो टूक बयान

BCCI warning to Mohsin Naqvi

BCCI सचिव Devajit Saikia ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि ट्रॉफी विवाद पर बोर्ड का रुख स्पष्ट है। उन्होंने कहा, “अगर मोहसिन नक़वी की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो BCCI चरणबद्ध तरीके से एक्शन लेगी। हमने उन्हें यह बता दिया है कि इस मामले को अब नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।” साइकिया के इस बयान से साफ है कि बोर्ड अब इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने के मूड में है।

नकवी को किया था इनकार

BCCI warning to Mohsin Naqvi

गौरतलब है कि 28 सितंबर को खेले गए Asia Cup 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। लेकिन मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद नक़वी ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए और तब से यह मामला अधर में लटका हुआ है।

तीन बार चटाई पाकिस्तान को धूल

Team India

यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में चल रही लगातार तनातनी की एक और कड़ी बन गया है। भारत ने पाकिस्तान को इस एशिया कप में तीन बार हराया, पहले ग्रुप मैच में, फिर सुपर फोर मुकाबले में, और आखिर में फाइनल में। इन मैचों में हैंडशेक विवाद से लेकर ट्रॉफी विवाद तक और मैदान के बाहर की घटनाओं ने एशिया कप 2025 को सुर्खियों में बनाए रखा है।

Also Read: बजरंगी के भक्त ने ढहाया पाकिस्तान पर कहर, अकेले चटकाए 7 विकेट

Exit mobile version