BCCI new Rule for Domestic Cricket: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अहम फैसला लेकर सभी खिलाड़ियों को चौंका दिया है। बोर्ड ने वनडे और टी20 टीम के खिलाड़ियों के लिए नया नियम जारी किया है, जिसे Rohit Sharma – Virat Kohli समेत सभी खिलाड़ियों को फॉलो करना होगा।
BCCI new Rule for Domestic Cricket: BCCI ने जारी किया नया नियम

बोर्ड के नए नियमों के तहत हर खिलाड़ी को एक घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने निर्देश दिया है कि भारतीय वनडे और टी20 टीम के सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कम से कम दो मैच जरूर खेलेंगे। यह फैसला खिलाड़ियों की मैच फिटनेस बनाए रखने और घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी भारत का मुख्य लिस्ट-A टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होगी।
सीनियर खिलाड़ी होंगे प्रभावित

इस नियम का सबसे ज्यादा असर सीनियर खिलाड़ियों पर पड़ सकता है, जो लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के चलते घरेलू क्रिकेट से दूर रहे हैं। BCCI की नीति के मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को जब भी राष्ट्रीय टीम से फुर्सत मिले, घरेलू टूर्नामेंट खेलना जरूरी होता है। इससे खिलाड़ियों को लगातार मैच प्रैक्टिस मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को सीनियर्स के साथ खेलने का अनुभव भी मिलेगा।

आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से कम से कम दो मैच खेलेंगे और उन्होंने अपनी उपलब्धता पहले ही बता दी है। विराट ने आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2010 में खेला था। वहीं रोहित शर्मा के भी इस बार मैदान पर उतरने की संभावना है, जिन्होंने आखिरी बार 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था।
Also Read: एक टीम से खेलेंगे तीन भाई, 5 दशक के बाद वर्ल्ड कप में दिखेगी भाईयों की तिकड़ी






