BCCI पर बयान वायरल, Navjot Singh Sidhu ने तोड़ी चुप्पी, मैंने ऐसा कभी नहीं कहा

By Juhi Singh

Published on:

Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए। दरअसल, एक फेक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें उनके नाम से बीसीसीआई के खिलाफ बयान जोड़ा गया था।

इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि सिद्धू ने कहा “अगर भारत को 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर रोहित शर्मा को दोबारा पूरे सम्मान के साथ कप्तान बना देना चाहिए।

Navjot Singh Sidhu
Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद प्रतिक्रिया दी

यह बयान सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैला कि कई फैंस ने इसे सच मान लिया। हालांकि, इस दावे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद प्रतिक्रिया दी और फेक न्यूज फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। सिद्धू ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा “मैंने कभी ऐसा नहीं कहा। झूठी खबरें मत फैलाओ। मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा। तुम्हें शर्म आनी चाहिए।उनकी यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, और फैंस उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं।

सिद्धू भी अब इस फेक न्यूज की चपेट में आ गए

यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर किसी मशहूर शख्सियत के नाम पर झूठे बयान वायरल हुए हों। आए दिन फेक कोट्स और मनगढ़ंत खबरें सेलिब्रिटीज के नाम से फैलाई जाती हैं। सिद्धू भी अब इस फेक न्यूज की चपेट में आ गए। गौरतलब है कि आज यानी 20 अक्टूबर को नवजोत सिंह सिद्धू अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धू का जन्म 20 अक्तूबर 1963 को पंजाब के पटियाला में हुआ था। उन्होंने 1983 से 1999 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला और अपने दौर में टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने गए।

Also Read: Australia tour पर Team India की हार के बाद विवाद, R Ashwin ने Gautam Gambhir की रणनीति पर उठाए सवाल