VVS लक्ष्मण के साथ BCCI अधिकारियों की बड़ी मीटिंग, बंद दरवाजों के पीछे लिए गए ये बड़े फैसले

By Rahul Singh Karki

Published on:

BCCI Meeting with VVS Laxman

BCCI Meeting with VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने बेंगलुरु स्थित अपने Center of Excellence के कामकाज को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक की है। यह हाई-लेवल मीटिंग शुक्रवार को मुंबई में हुई, जिसमें बोर्ड के कई सीनियर अधिकारी शामिल हुए। बैठक में CoE के मौजूदा हालात, भविष्य की योजनाओं और पेंडिंग पड़ी भर्तियों को लेकर गंभीर चर्चा हुई और कुछ बड़े फैसले भी लिए गए।

BCCI Meeting with VVS Laxman: BCCI के आधिकारिक हुए शामिल

BCCI Meeting with VVS Laxman

इस मीटिंग में BCCI सचिव Devajit Saikia, अध्यक्ष मिथुन मनहास, उपाध्यक्ष Rajeev Shukla और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के क्रिकेट हेड VVS Laxman मौजूद रहे। बोर्ड का फोकस खास तौर पर CoE के ऑपरेशन, तैयारी और आने वाले समय में इसे और मजबूत बनाने पर रहा।

बैठक के बाद देवजीत सैकिया ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पिछले साल अप्रैल में पूरी तरह से शुरू हो चुका है, लेकिन अब भी कुछ बेहद अहम तकनीकी पद खाली हैं। इनमें हेड ऑफ एजुकेशन और हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस जैसे बड़े पद शामिल हैं। बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का फैसला लिया है, ताकि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और डेवलपमेंट में कोई कमी न रहे।

जल्द होगी बड़े पदों पर भर्ती

BCCI Meeting with VVS Laxman

सैकिया ने यह भी कहा कि दुनिया भर में क्वालिटी टेक्निकल स्टाफ की कमी है, लेकिन इसके बावजूद BCCI इन पदों को जल्द से जल्द भरने की कोशिश करेगा। इसके साथ ही CoE में चल रहे मैचों और गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। फिलहाल यहां तीन मैदानों पर मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिनमें विजय हजारे ट्रॉफी के मैच भी शामिल हैं।

मीटिंग में भारत ए और भारत अंडर-19 टीमों के भविष्य के दौरों को लेकर भी चर्चा हुई। बोर्ड का मानना है कि कई बार ए टीम और सीनियर टीम के दौरे एक ही समय पर पड़ जाते हैं, जिससे प्लानिंग में दिक्कत आती है। ऐसे में आगे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ए टीमों के दौरे बेहतर तरीके से शेड्यूल हों, क्योंकि ये दौरे भविष्य के क्रिकेटरों के लिए बेहद अहम हैं।

BCCI Meeting with VVS Laxman

गौरतलब है कि BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की नींव फरवरी 2022 में रखी गई थी। यह सुविधा बेहद हाई-टेक है, जहां तीन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड क्रिकेट ग्राउंड, 16,000 वर्ग फुट का अत्याधुनिक जिम, चार एथलेटिक ट्रैक और 25 मीटर का स्विमिंग पूल मौजूद है। इसके अलावा यहां रिकवरी के लिए जकूजी, सौना, स्टीम बाथ, अंडरवॉटर पूल स्पा, फिजियोथेरेपी रिहैब जिम और स्पोर्ट्स साइंस व मेडिकल लैब्स भी हैं। यही वजह है कि BCCI इसे भारतीय क्रिकेट का भविष्य तैयार करने वाला सबसे अहम सेंटर मानता है।

Also Read: हार्दिक पांड्या ने तोड़ा BCCI का नियम, T20 वर्ल्ड कप से पहले लिया जा सकता है बड़ा एक्शन!

Exit mobile version