comscore

BCCI है असली ‘शासक’ ICC नहीं है ‘इतना शक्तिशाली’, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का बड़ा दावा

By Nishant Poonia

Published on:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हाल ही में एक मज़ेदार खेल में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड), आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), और भारतीय क्रिकेट के बारे में अपनी राय साझा की। ABC स्पोर्ट द्वारा आयोजित इस खेल में, खिलाड़ियों को इन तीनों को एक शब्द में परिभाषित करने के लिए कहा गया। सत्र के दौरान, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने बीसीसीआई और आईसीसी के बीच शक्ति संतुलन पर अपनी टिप्पणियां दीं, जो अब चर्चा का विषय बन गई हैं।

पैट कमिंस ने BCCI, ICC और भारतीय क्रिकेट को कहा ‘बड़ा’

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने खेल की शुरुआत करते हुए तीनों संस्थाओं को एक ही शब्द में परिभाषित किया—“बड़ा।” उनके इस जवाब ने इशारा किया कि तीनों ही क्रिकेट जगत में बड़े और प्रभावशाली हैं।

ट्रैविस हेड 2

ट्रैविस हेड ने BCCI को बताया ‘शासक’

कमिंस के बाद बल्लेबाजी क्रम में अगला नाम था ट्रैविस हेड का, जिन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है। हेड ने बीसीसीआई को “शासक” कहा, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे बीसीसीआई की क्रिकेट जगत में मजबूत स्थिति को स्वीकार करते हैं। वहीं, उन्होंने आईसीसी को “दूसरा” कहकर इसे बीसीसीआई के मुकाबले कमजोर आंका।

स्मिथ की चुटीली टिप्पणी

स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को “शक्तिशाली” कहने के बाद आईसीसी पर एक हल्की-फुल्की टिप्पणी करते हुए कहा, “आईसीसी इतना शक्तिशाली नहीं है।” हालांकि, अपनी बात पर जोर से हंसते हुए उन्होंने तुरंत इसे मजाक बताते हुए आईसीसी को “नेता/लीडर” कहा।

Australian Cricket Team

अन्य खिलाड़ियों की राय

ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी ने भी बीसीसीआई को “शक्तिशाली” माना। वहीं, नाथन लायन ने आईसीसी को “बॉस” कहकर इसे सर्वोच्च संस्था बताया।

BCCI बनाम ICC: क्रिकेट में शक्ति का संतुलन

खिलाड़ियों की इन टिप्पणियों ने एक बार फिर क्रिकेट में बीसीसीआई की ताकत और आईसीसी की भूमिका पर चर्चा छेड़ दी है। बीसीसीआई का क्रिकेट पर प्रभाव, वित्तीय शक्ति और आयोजन क्षमता इसे आईसीसी से ज्यादा प्रभावशाली बनाती है। हालांकि, आईसीसी अब भी क्रिकेट का नियामक निकाय बना हुआ है।

इस खेल ने हल्के-फुल्के अंदाज में क्रिकेट की राजनीति और शक्तियों का मजेदार विश्लेषण पेश किया, लेकिन खिलाड़ियों की राय ने कई गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं।