मुस्तफिजुर रहमान पर चला BCCI का हंटर, IPL 2026 से निकाला बाहर

By Rahul Singh Karki

Published on:

BCCI instructs KKR to release Bangladesh cricketer

BCCI instructs KKR to release Bangladesh cricketer: आईपीएल 2026 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लम्बे विवाद और भारी विरोध के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर कर दिया गया है। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कन्फर्म किया है कि बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा है। इस फैसले के बाद अब मुस्तफिजुर का आईपीएल सफर फिलहाल यहीं थम गया है।

BCCI instructs KKR to release Bangladesh cricketer: KKR ने ऑक्शन में लगाई थी बोली

Mustafizur Rahman

दरअसल, जब KKR ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा था, तभी से इस पर विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक लगातार सवाल उठ रहे थे। मामला इतना बढ़ गया कि आईपीएल और बोर्ड पर भी दबाव आने लगा। ऐसे में BCCI ने स्थिति के बिगड़ने से पहले ही बड़ा फैसला ले लिया है।

मोटी रकम की थी खर्च

BCCI instructs KKR to release Bangladesh cricketer

16 दिसंबर 2025 को हुए IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा था। वे ऑक्शन में बिकने वाले एक मात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। मगर उनके KKR में शामिल होते ही जमकर बवाल होने लगा। फ्रेंचाइजी के को-ओनर शाहरुख़ खान को भी धमकियां मिल रही थी। ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए BCCI ने बड़ा फैसला लिया है और KKR को मुस्तफिजुर को स्क्वाड से रिलीज करने को कहा।

BCCI instructs KKR to release Bangladesh cricketer

अब सवाल ये है कि KKR उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगा। वहीं, मुस्तफिजुर के फैंस जरूर निराश होंगे, लेकिन फिलहाल बोर्ड का फोकस सिर्फ इतना है कि आईपीएल बिना किसी विवाद के आगे बढ़े।

Also Read: निकोलस की एंट्री से बदलेगी टीम की तकदीर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिलेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Exit mobile version