BCB Cancelled Matches: पूरा देश अचानक शोक में डूब गया, खेल के मैदानों पर भी सन्नाटा छा गया। जो मैच होने थे, वे शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिए गए। फैंस को पहले समझ ही नहीं आया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि क्रिकेट बोर्ड को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा। थोड़ी देर बाद वजह सामने आई और हर कोई हैरान रह गया।
BCB Cancelled Matches: इस देश ने रद्द किए मुकाबले

दरअसल, Bangladesh Cricket Board ने मंगलवार, 30 दिसंबर को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के सभी मुकाबले रद्द कर दिए। इसकी वजह देश में घोषित राष्ट्रीय शोक है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उनके सम्मान में बीसीबी ने उसी दिन होने वाले बीपीएल के डबल हेडर मुकाबले नहीं कराने का फैसला लिया।
BPL के मैच हुए कैंसिल

30 दिसंबर को बीपीएल में दो मैच खेले जाने थे। पहला मुकाबला सिलहट टाइटन्स और चटगांव रॉयल्स के बीच था, जबकि दूसरा मैच ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच होना था। इन दोनों मुकाबलों को फिलहाल रीशेड्यूल कर दिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने अभी नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है और कहा है कि सही समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी। बीपीएल 2026 की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई थी और फाइनल 23 जनवरी को खेला जाना है।
कुल मिलाकर इस सीजन की शुरुआत बीपीएल के लिए अच्छी नहीं रही है। पहले देश में चल रहे प्रोटेस्ट और दंगों के चलते ओपनिंग सेरेमनी फीकी रही। फिर टूर्नामेंट शुरू होने के अगले ही दिन ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच की मैदान पर ही मौत हो गयी। अब चार दिन के भीतर ही पूर्व प्रधानमंत्री की मौत से राष्ट्रीय शोक घोषित करना पड़ा और मैच रद्द करने पड़े।

क्रिकेट को भले ही मनोरंजन का जरिया माना जाता हो, लेकिन राष्ट्रीय शोक के दौरान ऐसे आयोजन नहीं किए जाते। यही वजह है कि बीसीबी को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। वैसे भी बीपीएल पहले से ही फिक्सिंग जैसे मामलों को लेकर विवादों में रहा है और कई जांचें चल रही हैं।
Also Read: KKR के खिलाड़ी ने उड़ाई CSK ऑलराउंडर की धज्जियां, एक ओवर ही ओवर में ठोक डाली 6 बॉउंड्री







