बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी T20 World Cup से बाहर! ICC के अल्टीमेटम के बाद PCB का बड़ा कदम

By Rahul Singh Karki

Published on:

Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup

Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर साउथ एशिया की राजनीति और क्रिकेट के बीच खींचतान लगातार तेज होती जा रही है। पहले बांग्लादेश की भागीदारी पर सवाल उठे और अब पाकिस्तान का नाम भी इस विवाद में गहराई से जुड़ता नजर आ रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी पर दोबारा विचार करने के संकेत दिए हैं।

Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup: पाकिस्तान होगा वर्ल्ड कप से बाहर

Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup
Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup

पाकिस्तानी मीडिया ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर पाकिस्तान से समर्थन मांगा है। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के पक्ष में खुलकर रुख अपनाया है। एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का कहना है कि किसी भी देश पर मेजबानी या खेलने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। इसी आधार पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पूरा समर्थन देने की बात कही है।

ICC ने दिया अल्टीमेटम

Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup
Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup

इस पूरे मामले में अब International Cricket Council (ICC) की भूमिका अहम हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, T20 World Cup 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर ICC ने आखिरी तारीख तय कर दी है। अगर तय समय तक बांग्लादेश कोई अंतिम फैसला नहीं लेता, तो ICC खुद फैसला सुनाएगा। बताया जा रहा है कि 17 जनवरी को ढाका में हुई बैठक में ICC ने Bangladesh Cricket Board (BCB) को साफ कर दिया है कि 21 जनवरी को इस मसले पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

पाकिस्तान दिखा चुका है रूचि

Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup
Bangladesh Pakistan out from the T20 World Cup

इससे पहले भी Pakistan Cricket Board (PCB) बांग्लादेश के मुद्दे में खास दिलचस्पी दिखा चुका है। 11 जनवरी को पाकिस्तान ने यह संकेत दिए थे कि अगर बांग्लादेश सुरक्षा कारणों से भारत नहीं जाता है, तो वह उसके मैचों की मेजबानी करने को तैयार है। हालांकि बाद में PCB सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह पेशकश औपचारिक नहीं थी और सिर्फ उस स्थिति में थी, जब श्रीलंका में स्टेडियम उपलब्ध न हों।

PCB के सूत्रों का यह भी कहना है कि पाकिस्तान के सभी प्रमुख स्टेडियम T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने इसके समर्थन में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और ICC महिला क्वालीफायर जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की सफल मेजबानी का हवाला भी दिया है।

फिलहाल हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि बांग्लादेश के साथ-साथ पाकिस्तान की भागीदारी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अब सबकी नजरें ICC के अंतिम फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन खेलेगा और कौन बाहर बैठेगा।

Also Read: T20 World Cup से पहले टुटा स्टार ऑलराउंडर का कंधा, अब ये तूफानी खिलाड़ी करेगा रिप्लेस