बांग्लादेश U19 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, ICC पर लगाए गंभीर आरोप

By Rahul Singh Karki

Published on:

Bangladesh out U19 World Cup

Bangladesh out U19 World Cup:  T20 World Cup 2026 को लेकर करीब 3 सप्ताह तक ICC और बांग्लादेश आमने-सामने थे। मगर आखिर में बांग्लादेश को ही मुंह की खानी पड़ी और टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई। इसी बीच अब बांग्लादेश के लिए एक और बुरी खबर आई है। उनकी अंडर-19 टीम का सफर U19 वर्ल्ड कप 2026 में खत्म हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ सुपर-6 मुकाबले में मिली हार के साथ ही बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब बांग्लादेश ने सीधे ICC पर गंभीर आरोप लगाए हैं और शेड्यूल में भेदभाव की बात की है।

Bangladesh out U19 World Cup: बांग्लादेश हुआ बाहर

Bangladesh out U19 World Cup
Bangladesh out U19 World Cup

यह U19 World Cup इस समय जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले, जिसमें टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई। दो मैचों में हार मिली, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इंग्लैंड के खिलाफ जैसे ही सुपर-6 का अहम मैच हारा, वैसे ही बांग्लादेश की सेमीफाइनल की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

बांग्लादेश टीम के अधिकारियों का मानना है कि खराब प्रदर्शन के साथ-साथ गलत शेड्यूलिंग और लगातार ट्रैवल ने भी टीम का खेल बिगाड़ा। बांग्लादेश के गेम डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर हबीबुल बशर ने ‘द डेली स्टार’ से बातचीत में कहा कि सिर्फ रणनीति ही नहीं, बल्कि मैच कैलकुलेशन और बेहद थकाने वाला ट्रैवल शेड्यूल भी टीम के लिए बड़ी समस्या रहा। उन्होंने कहा कि भले ही यह बहाने जैसा लगे, लेकिन इस मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

ICC पर लगाए आरोप

Bangladesh out U19 World Cup
Bangladesh out U19 World Cup

बशर ने आरोप लगाया कि इस बार टूर्नामेंट के दौरान ICC ने एयर ट्रैवल की अनुमति नहीं दी थी, जिसकी वजह से टीमों को बस से सफर करना पड़ा। कई बार खिलाड़ियों को 4 घंटे तो कई बार 9-10 घंटे तक बस में यात्रा करनी पड़ी। लगातार लंबे सफर के कारण खिलाड़ियों की रिकवरी और फिटनेस पर असर पड़ा, जिसका असर मैदान पर भी दिखा।

हालांकि, Bangladesh Cricket Board ने अपने स्तर पर हालात संभालने की कोशिश की। वार्म-अप मैचों के बाद BCB ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर टीम को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों के लिए इंटरनल फ्लाइट से भेजा, ताकि खिलाड़ियों की थकान कम हो सके। इसके बावजूद भारत के खिलाफ मैच बारिश से प्रभावित रहा, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला पूरी तरह धुल गया, जिससे बांग्लादेश का गणित और बिगड़ गया।

Bangladesh out U19 World Cup
Bangladesh out U19 World Cup

इन मैचों के बाद टीम को एक बार फिर लंबा बस सफर कर हरारे लौटना पड़ा, जहां यूएसए के खिलाफ मुकाबला जीतकर बांग्लादेश सुपर-6 में पहुंचा। लेकिन 26 जनवरी को बुलावायो में खेले गए अगले मैच में हार के साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसी भारी ट्रैवल और शेड्यूलिंग को लेकर अब बांग्लादेश ने ICC पर सवाल खड़े किए हैं और टूर्नामेंट संचालन को लेकर नाराज़गी जाहिर की है।

Also Read: ’30 मिनट’ की प्रैक्टिस बदलेगी संजू सैमसन की तक़दीर, तैयार हुआ वापसी का पूरा रोडमैप