comscore

Queen वाले शौक रखते हैं King Babar Azam, लड़कियों वाला ब्रेसलेट पहनकर खिंचवाई फोटो

By Rahul Singh Karki

Published on:

Babar Azam Green Bracelet

Babar Azam Green Bracelet: पाकिस्तान क्रिकेट की हालत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है। उनकी यूथ टीम को भले ही पिछले 1 – 2 टूर्नामेंट्स में सफलता मिली है, लेकिन उनकी सीनियर टीम को हर बड़े टूर्नामेंट में जिल्लत झेलनी पड़ रही है। मगर फिर भी पाकिस्तान के फैंस को अपने खिलाड़ियों पर बहुत ऐतबार है और उन्होंने अपने सबसे बड़े खिलाड़ी बाबर आज़म को किंग का दर्जा दिया है। हालांकि, लगता है कि किंग बाबर आज़म को अपना यह ख़िताब रास नहीं आ रहा है और वे अब क्वीन (Queen) बनने के सपने देख रहे हैं।

Babar Azam Green Bracelet: Queen बनना चाहते हैं बाबर

Babar Azam Green Bracelet
Babar Azam Green Bracelet

दरअसल, बाबर आज़म के क्वीन (Queen) बनने का सपना उनकी ही एक तस्वीर से उजागर हुआ है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें स्टोरी पर लगाई, जिनमें उनका अंदाज बदला – बदला सा दिखाई दिया। बाबर ने वाइट टी शर्ट और शॉट्स के साथ बेंच पर बैठकर फोटो क्लिक करवाई है। यहाँ तक तो तस्वीर ठीक है। मगर जैसे ही आपकी नजर उनके बाएं हाथ की कलाई पर पड़ेगी, तो हो सकता है आप भी हैरान हो जाएंगे।

Babar Azam Green Bracelet
Babar Azam Green Bracelet

बाबर आज़म ने अपने बाएं हाथ पर एक ग्रीन कलर का ब्रेसलेट पहना हुआ है, जो साफ दिख रहा है कि लड़कियों का है। हूबहू ऐसा ही ब्रेसलेट आपको भी ऑनलाइन आसानी से लगभग 3000 का मिल जाएगा। ऐसे में बाबर आज़म ने इसे क्यों पहना है, ये समझना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ज्यादातर फैंस तो यही बोल रहे हैं कि किंग बाबर आज़म अब क्वीन बाबर आज़म बनना चाहते हैं।

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं बाबर

Babar Azam Green Bracelet
Babar Azam Green Bracelet

बाबर आज़म इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहाँ वे बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। वे सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं। उनके लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद ही खराब हुई। उन्होंने पहले मैच में 2 और दूसरे में 9 रन बनाए। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने वापसी करते हुए 58 रन जरूर बनाए, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक बेहद कम रहा। बाबर ने 58 रन पूरे करने के लिए 42 गेंदें इस्तेमाल की और उनका स्ट्राइक रेट 138.09 का रहा।

Also Read: अब कब देख पाएंगे विराट और रोहित को लाइव, जानिए फैंस की नाराजगी का BCCI पर कितना पड़ा असर?