Ayush Badoni Replaced Washington Sundar: भारतीय ऑलराउंडर Washington Sundar न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान उन्हें पसली (रिब) में चोट लगी थी। इस मुकाबले में सुंदर ने 5 ओवर में 27 रन दिए थे, लेकिन गेंदबाजी के दौरान ही वह असहज नजर आए और बीच मैच मैदान छोड़कर बाहर चले गए। इसके बाद वह फील्डिंग के लिए भी नहीं लौटे। हालांकि जरूरत पड़ने पर वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। भारत ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम किया था।
मगर अब दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए Ayush Badoni को वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। BCCI ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी आधिकारिक जानकारी दी। आयुष बडोनी दूसरे वनडे के वेन्यू राजकोट में टीम के साथ जुड़ेंगे। यह बडोनी का पहला मौका है, जब उन्हें सीनियर भारतीय टीम में जगह मिली है।
Ayush Badoni Replaced Washington Sundar: दमदार है रिकॉर्ड
आयुष बडोनी का घरेलू क्रिकेट रिकॉर्ड भी काफी दमदार रहा है। उन्होंने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 1681 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 693 रन दर्ज हैं, जहां उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। भले ही बडोनी घरेलू क्रिकेट दिल्ली की ओर से खेलते हों, लेकिन वह मूल रूप से उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। उनका परिवार टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है, जिस वजह से उत्तराखंड क्रिकेट के लिए यह खबर खास मानी जा रही है।
चोटिल हुआ तीसरा खिलाड़ी
गौरतलब है कि इस सीरीज में चोट के कारण बाहर होने वाले वाशिंगटन सुंदर तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant साइड स्ट्रेन के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं Tilak Varma ग्रोइन इंजरी की सर्जरी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
Also Read: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया पर टुटा दुखों का पहाड़, स्टार ऑलराउंडर हुआ टीम से बाहर
