Australia Squad for Ashes: Ashes 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान काफी पहले हो चुका है। मगर कंगारुओं की स्क्वाड में एक ऐसी चीज देखने को मिली है, जो हर किसी का ध्यान खींच रही है। दरअसल उनकी स्क्वाड में बूढ़े खिलाड़ियों की भरमार है। टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ी एक दशक से भी ज्यादा समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते आ रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे थे। हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि यह उम्र नहीं बल्कि अनुभव है जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।
Australia Squad for Ashes: हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान
हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत में कहा कि टीम का अनुभव ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा, “हमने हर परिस्थिति में खेला है, एशिया की टर्निंग पिचों से लेकर इंग्लैंड की सीमिंग कंडीशन्स तक। ऐसे में हमारे लिए यह अनुभव बहुत मायने रखता है। हम एक-दूसरे के खेल को बखूबी समझते हैं और यही हमें मजबूत बनाता है।”
हेजलवुड को भले ही खुद पर और अपनी टीम पर भरोसा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी यूनिट इस बार वाकई उम्रदराज नजर आ रही है। टीम के स्पिन अटैक की अगुवाई नाथन लियोन करेंगे, जो पहले टेस्ट से ठीक एक दिन पहले 38 साल के हो जाएंगे। वहीं 35 साल के मिचेल स्टार्क, 34 साल के जोश हेजलवुड और 36 साल के स्कॉट बोलैंड पर टीम का दारोमदार रहेगा। 32 साल के कप्तान पैट कमिंस फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं और पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे, लेकिन दूसरे मुकाबले में वापसी की उम्मीद है।
इंग्लैंड की तैयारी मजबूत
वहीं इंग्लैंड की टीम भी पूरी तैयारी में है। उनके तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू हालात में निश्चित रूप से मजबूत दावेदार है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी कॉन्फिडेंट है। वुड ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, “हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से हम ऑस्ट्रेलिया में एशेज नहीं जीत पाए हैं, लेकिन इस बार हम पूरी तरह तैयार हैं।” उन्होंने बताया कि उन्हें आखिरी मैच खेले हुए 15 महीने हो चुके हैं, लेकिन फिटनेस और गति दोनों पर उन्होंने कड़ी मेहनत की है। आपको बता दें कि एशेज सीरीज 21 नवंबर से शुरू होगी और पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा।
Also Read: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, Asia Cup Trophy अभी भी BCCI के पास नहीं
