Ashes जीतने के बाद कंगारुओं का जोरदार जश्न, ‘RonBall’ के साथ उड़ाई इंग्लैंड के ‘Bazball’ की खिल्ली

By Rahul Singh Karki

Published on:

Australia Ronball Victory Celebration

Australia Ronball Victory Celebration: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने जश्न मनाने के अंदाज के लिए जानी जाती है। वे अपने हर सेलिब्रेशन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। अब इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद कंगारुओं ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने नाम कर लिया और इसके बाद खिलाड़ियों ने जीत का जोरदार जश्न मनाया। इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मजाक भी उड़ाया।

Australia Ronball Victory Celebration: ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाया इंग्लैंड का मजाक

Australia Ronball Victory Celebration

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद सेलिब्रेशन पार्टी की, जिसमें एक खास चीज़ ने सभी का ध्यान खींचा और वो है “RonBall”। पार्टी में सभी प्लेयर्स एक खास टी शर्ट पहने दिखे, जिन पर एक कार्टून इमेज के साथ “RonBall” लिखा था। खिलाड़ियों की इस अनोखे अंदाज को देखकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा शुरू हो गई। फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही उठा कि आखिर यह ‘RonBall’ है क्या और इसका मतलब क्या है?

Australia Ronball Victory Celebration

दरअसल, इंग्लैंड ने हाल के सालों में टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक और निडर अंदाज में खेलने की जो शैली अपनाई, उसे क्रिकेट की दुनिया में “Bazball” के नाम से जाना जाने लगा। इसका क्रेडिट इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को दिया जाता है, जिनका निकनेम ‘Baz’ है। मैक्कुलम खुद भी अपने करियर में इसी तरह का बेखौफ क्रिकेट खेलते रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने इसी “Bazball” का मजाक बनाने और इंग्लिश खिलाड़ियों को चिढ़ाने के लिए “RonBall” शब्द का इस्तेमाल किया।

अपने हेड कोच को दिया सम्मान

Australia Ronball Victory Celebration

यह “RonBall” शब्द असल में ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड से जुड़ा हुआ है। मैकडॉनल्ड का निकनेम ‘रोनाल्ड’ है, जो फास्ट-फूड ब्रांड के मशहूर कैरेक्टर रोनाल्ड मैकडॉनल्ड से लिया गया है। खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर बना कार्टून भी उन्हीं के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड को दर्शाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशेज विक्ट्री सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान ये खास टी-शर्ट ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने खिलाड़ियों के बीच बांटी थीं।

आपको बता दें कि एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट में ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई थी। कैरी ने पहली पारी में शतक जमाया और दूसरी पारी में 50 से ज्यादा रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने दूसरी पारी में 172 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इंग्लैंड को पूरी तरह मुकाबले से बाहर कर दिया था।

Also Read: Sameer Minhas का यादगार शतक: भारत अंडर-19 टीम के लिए नई चुनौती

Exit mobile version