Australia mocks India over handshake controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट कम्पटीशन हमेशा से रोमांचक रहा है। अब एक बार फिर 19 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। मगर श्रृंखला शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया का मज़ाक उड़ाया है।
यह सीरीज़ के साथ न सिर्फ Team India की लंबे अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हो रही है, बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक हो है। लेकिन इस सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने माइंड गेम शुरू कर दिए हैं।
Australia mocks India over handshake controversy: टीम इंडिया का उड़ाया मजाक
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स चैनल ‘Kayo Sports’ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कंगारू टीम के खिलाड़ी भारत के एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान से हाथ न मिलाने की घटना पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि उस समय Team India ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया था। यही नहीं, टूर्नामेंट के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एसीसी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी और मैडल लेने से भी मना कर दिया था। इसी घटना को लेकर अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत का मजाक उड़ा रहे हैं।
सामने आया वीडियो
If handshakes are off the table, what’s next ⁉️
The Grade Cricketer’s got our teams testing new moves to catch India off guard ahead of the Sunday’s ODI series – only on Fox Cricket.#KayoSports #DontMissAThing #Cricket #India #ODI #AUSvIND pic.twitter.com/BvIQF1GNTN
— Kayo Sports (@kayosports) October 13, 2025
वीडियो की शुरुआत में एंकर कहता है, “हमने Team India की एक कमजोरी पहचान ली है।” तभी दूसरा एंकर बीच में कहता है, “वे हैंडशेक के बड़े फैन नहीं हैं, तो क्यों न गेंद डालने से पहले ही उन्हें डरा दें?” इसके बाद मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेज़लवुड और एलिसा हीली जैसे खिलाड़ी इस मज़ाक में शामिल होते हैं।
मार्श ‘आइस कप’ स्टाइल में अपनी उंगली दिखाते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर सोफी मोलिनक्स ने मिडिल फिंगर दिखाकर भारतीय टीम की खिल्ली उड़ाई।
वीडियो के अंत में हेज़लवुड मजाकिया लहजे में कहते हैं, “गोली चलाने वाले का क्या?”, जिसके बाद सभी खिलाड़ी ज़ोर से हंस पड़ते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहाँ भारतीय फैंस ने इसे गलत और असम्मानजनक बता रहे हैं।
Also Read: ODI कप्तान बनते ही बदले Shubman Gill के बोल, रोहित – विराट से की खास डिमांड