AUS vs IND Match Result: शुभमन गिल का बतौर कप्तान पहला वनडे मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से रौंद दिया, और इसके साथ ही भारत ने सीरीज की शुरुआत हार के साथ की। बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और टीम 26 ओवर में सिर्फ 136 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
AUS vs IND Match Result: भारत के लिए खास था मुकाबला
यह मुकाबला कई मायनों में खास था। भारत पहली बार पर्थ के इस मैदान पर वनडे खेल रहा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया यहां अब तक कोई मैच नहीं जीत पाई थी। दूसरी ओर, भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद वापसी हुई थी। लेकिन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, वह पूरी तरह अधूरी रह गई। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी के आगे दोनों स्टार बल्लेबाज असहाय नजर आए और शुरुआती ओवरों में ही पवेलियन लौट गए।
कप्तान भी हुए फ्लॉप
Shubman Gill की कप्तानी में भारत की शुरुआत बेहद फीकी रही। कप्तान गिल खुद भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और पर्थ की उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रफ्तार के आगे जूझते नजर आए। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन भारत की पारी के दौरान चार बार बारिश रुकावट बनती रही, जिससे बल्लेबाज लय नहीं पकड़ पाए। हालांकि यह भी सच है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को किसी भी तरह का मौका नहीं दिया।
बारिश के चलते काटे गए ओवर
बारिश के चलते मुकाबले को घटाकर 26 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। भारत ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल, अक्षर पटेल और युवा नीतीश कुमार रेड्डी का योगदान अहम था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवन जैसे नए खिलाड़ियों के दम पर लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से किया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में अपना पहला वनडे मैच जीतकर इतिहास रच दिया, वहीं शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत ‘अशुभ’ साबित हुई।